Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 2300, हजारों घर ध्वस्त

Turkey Earthquake: भीषण भूकंप से तुर्की कराह रहा है. सोमवार को सुबह के बाद दोपहर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के कारण 2300 लोगों की अब तक मौत हो चुका है. आने वाले समय में मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

By Pritish Sahay | February 6, 2023 9:23 PM
an image

Turkey Earthquake: सोमवार सुबह आये भूकंप से मची तबाही के बाद खबर है कि उत्तरी तुर्की में एक और बार धरती हिली है. एक बार फिर 7.8 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बता दें सोमवार यानी आज सुबह तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे जमकर तबाही मची था. वहीं, तुर्की (Turkey) में आये शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2300 हो गई है.

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा: भूकंप के बाद से ही लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है. मलबे हटाकर कर्मी जीवन की तलाश कर रहे हैं. इसी कड़ी में जो नया आंकड़ा आया है उसके मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़कर 2300 हो गई है. गौरतलब है कि आज यानी सोमवार को दक्षिण-पूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया में 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं, मलबे में अब भी कई लोग फंसे हुए हैं, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

भूकंप से तुर्की में मची है तबाही: इससे पहले आज यानी सोमवार सुबह तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. भूकंप के कारण तुर्की में तबाही का मंजर है.भारी नुक्सान हुआ है. सुबह जो झटके महसूस किए गए थे, रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 7.8 मापी गयी थी. भूकंप की गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी. भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किये गये.

करीब 3 हजार घर ध्वस्त: तुर्की में आये दो-दो विनाशकारी भूकंप में तबाही मची है. 2300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2218 घर ध्वस्त हो गये हैं. जिनके मलबे के नीचे आने से बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है. वहीं, भूकंप के बाद राहत और बचाव जारी है. ऐसे में मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.

Exit mobile version