जापान में भयंकर भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, रूस में भी अलर्ट, उत्तर कोरिया में ऊंची उठ रही लहरें
जापान के पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में आज यानी सोमवार को 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. जापान में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान के अलावा उत्तर कोरिया में समुद्र में लहरें काफी ऊंची उठने लगी है. वहीं रूस के पूर्वी क्षेत्र के लिए भी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.
जापान ने आज यानी सोमवार को पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.6 रही. वहीं जापान में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. लोगों से तटीय इलाकों से जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा गया है. वहीं जापान के अलावा उत्तर कोरिया में समुद्र की लहरें काफी ऊंची उठ रही है. वहीं, रूस के पूर्वी क्षेत्र के लिए भी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे इशिकावा के समुद्र तटों और आसपास के प्रांतों में भूकंप आने की सूचना दी, जिनमें से एक की तीव्रता 7.6 मापी गई. वहीं जापान के शहर इशिकावा के लिए गंभीर स्तर की सुनामी की चेतावनी और होंशू द्वीप के बाकी पश्चिमी तट के लिए निचले स्तर की सुनामी चेतावनी जारी की गई है.
ऊंची उठ रही हैं लहरें
जापान के सरकारी मीडिया ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि समुद्र में लहरें पांच मीटर तक उठ सकती हैं. लोगों से अपील की गई है कि वो जल्द से जल्द ऊंचे स्थानों या पास की इमारत की ऊपरी मंजिल पर चले जाएं. जापान के साथ-साथ उत्तर कोरिया और रूस ने भी कुछ हिस्सों में समुद्र में एक मीटर ऊंची लहरें उठने की चेतावनी जारी की है.रूस की ओर से सखालिन द्वीप पर सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.
खौफ में जापान ने लोग
पहले जोरदार भूकंप के झटके इसके बाद सुनामी की चेतावनी से जापान के लोग खौफ में हैं. सरकारी मीडिया एनएचके के मुताबिक जापान के पश्चिमी तट पर निगाटा और अन्य क्षेत्रों में लगभग तीन मीटर ऊंची सुनामी आने की आशंका जताई गई. वहीं, भूकंप के कारण जापान के कई इलाकों में नुकसान की खबर आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक एक घर के ढह जाने की सूचना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जापान में भूकंप के बाद कई जगहों पर सड़कों में चौड़ी दरार पड़ गई है.वहीं, मौसम विज्ञान एजेंसी कहा है कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में और बड़े भूकंप आ सकते हैं.
भारतीय दूतावास ने जारी किए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर
इधर, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि देश को भूकंप से काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं, जापान स्थित भारतीय दूतावास ने जापान में रह रहे भारतीय लोगों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं. किसी भी सहायता के लिए भारतीय नागरिक इन नंबरों पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Embassy of India in Japan issues emergency contact numbers for Indian citizens following a strong earthquake and tsunami warnings pic.twitter.com/Ge1zdp1kVP
— ANI (@ANI) January 1, 2024