Ebola: बेहद संक्रामक और जानलेवा है इबोला, युगांडा में तेजी से बढ़ रहे मरीज, जानें क्या है लक्षण और उपचार
युगांडा की राजधानी में इबोला के 11 और मामले दर्ज किए हैं. कंपाला महानगरीय क्षेत्र में 9 और लोग रविवार को इबोला वायरस से संक्रमित पाए गए. जबकि शुक्रवार को दो अन्य लोग संक्रमित पाए गए थे. यह जानकारी वहां के स्वास्थ्य मंत्री जेन रूथ एकेंग ने दी है.
कोरोना के खौफ से अभी दुनिया पूरी तरह से बाहर भी नहीं निकल पाया है और दूसरी ओर एक और बीमारी ने दस्तक दे दी है. युगांडा में इबोला के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिससे युगांडा सहित पूरी दुनिया में चिंता की स्थिति बन गयी है.
युगांडा में अबतक इबोला के 75 मामले सामने आये
युगांडा की राजधानी में इबोला के 11 और मामले दर्ज किए हैं. कंपाला महानगरीय क्षेत्र में 9 और लोग रविवार को इबोला वायरस से संक्रमित पाए गए. जबकि शुक्रवार को दो अन्य लोग संक्रमित पाए गए थे. यह जानकारी वहां के स्वास्थ्य मंत्री जेन रूथ एकेंग ने दी है.
Also Read: दुनिया से कोरोना खत्म हुआ नहीं और अब आ गया Chapare Virus का खतरा, इबोला जैसे हैं लक्षण
Uganda says 9 more Ebola cases confirmed in Kampala, urges vigilance, reported Reuters
— ANI (@ANI) October 24, 2022
बढ़ रहा है युगांडा में इबोला का प्रकोप
युगांडा में इबोला का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. युगांडा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने 20 सितंबर से अब तक इबोला के 75 मामलों की पुष्टि की है, जिसमें 28 मौतें शामिल हैं और 19 इस समय अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है युगांडा में फैल रहे इबोला के सूडान स्वरूप के लिए कोई प्रमाणित टीका नहीं है. अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, युगांडा के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार तक इबोला वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 1,800 से अधिक व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि की थी, इनमें से 747 मरीज ठीक हो चुके हैं और 21 दिन बाद अस्पताल से घर लौट चुके हैं.
क्या है इबोला
इबोला एक विषाणु जनित रोग है. जिसमें नसों से खून आना शुरू हो जाता है. यह वायरस इतना खतरनाक है कि इसमें 90 प्रतिशित रोगियों की मौत हो जाती है.
कब और कहां हुई थी इबोला की शुरुआत
सबसे पहले इबोला की शुरुआत 1976 में इबोला नदी के करीब एक गांव से हुई थी. यही कारण है कि इसे इबोला नाम दिया गया. इसमें रोगियों के संपर्क में आने से तेजी से यह रोग फैलता है.
कैसे फैलता है इबोला
इबोला पसीने और लार से फैलता है. संक्रमित रक्त और मल के संपर्क में भी आने से यह फैलता है. बताया जाता है कि यौन संबंध से भी यह रोग फैलता है.
क्या है इबोला के लक्षण
इबोला वायरस के लक्षण हैं कि इसके मरीजों को उल्टी, दस्त, बुखार, तेज सिरदर्द, आंखें लाल और कफ की शिकायत होना. लक्षण दिखाई देने में सप्ताह भर का समय लग जाता है.