17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप PAC को मदद करेंगे Elon Musk, हर महीने देंगे 45 मिलियन डॉलर का दान

Elon Musk ने डोनाल्ड ट्रंप के सुपर पॉलिटिकल-एक्शन कमेटी को हर महीने 45 मिलियन डॉलर दान करने की योजना बनाई, हालांकि उनके दान की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

Elon Musk: वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, एलोन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के नए सुपर पॉलिटिकल-एक्शन कमेटी (सुपर पीएसी) को समर्थन देने के लिए हर महीने 45 मिलियन डॉलर दान करने की योजना बनाई है. मस्क ने पहले वादा किया था कि वह पूर्व राष्ट्रपति का समर्थन करने के लिए अमेरिका पीएसी को दान देना शुरू करेंगे. हालांकि, सोमवार को साझा की गई अमेरिका पीएसी की फाइलिंग में उनका नाम नहीं था, जिसमें कहा गया कि पीएसी ने 8 मिलियन डॉलर से अधिक राशि जुटाई है.

मस्क और अन्य दानदाता

सोमवार को संघीय चुनाव आयोग को प्रस्तुत की गई तिमाही वित्तीय फाइलिंग में इलॉन मस्क का नाम नहीं था. हालांकि, इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है कि उन्होंने जुलाई में दान किया था या नहीं. मई के अंत में गठित इस सुपर पीएसी को पलांटिर के सह-संस्थापक जो लोंसडेल, क्रिप्टो अरबपति कैमरन और टायलर विंकलेवॉस, और कनाडा के पूर्व अमेरिकी राजदूत केली क्राफ्ट जैसे अन्य उच्च-प्रोफ़ाइल उद्यमियों से दान प्राप्त हुए हैं.

Also read: Donald Trump: ट्रंप रैली में सुरक्षा चूक के चलते गोलीबारी, सीक्रेट सर्विस पर गहराया विवाद

फाइलिंग से इस बात की पुष्टि हुई कि लोंसडेल ने , लोंसडेल एंटरप्राइजेज के माध्यम से सुपर पीएसी को 1 मिलियन डॉलर का दान दिया, जबकि निवेशक विंकलेवॉस ट्विंस (प्रत्येक) ने 2,50,000 डॉलर का दान दिया. रिपोर्ट के अनुसार सुपर पीएसी ने मई में समिति की स्थापना करने से लेकर जून के अंत तक 8.8 मिलियन डॉलर की नकदी जुटाई और 7.8 मिलियन डॉलर खर्च किए, और अब उसके पास केवल एक मिलियन डॉलर बचे हैं.

मस्क का ट्रंप के प्रति खुला समर्थन

जबकि मस्क के दान की मंशा की पुष्टि अभी बाकी है, वह रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के पहले दिन ट्रंप का पूरी तरह से समर्थन करने वाले एकमात्र फॉर्च्यून 100 सीईओ बने रहे. टेस्ला के मालिक ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, खासकर शनिवार को पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर हुए हत्या के प्रयास के बाद. उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट, X, पर लिखा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप का पूरी तरह समर्थन करता हूं और उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें