Loading election data...

China Blast: चीन के केमिकल प्लांट में जानलेवा विस्फोट, दो लोगों की मौत और बारह लापता

शहर के उपनगरों में पानशान काउंटी की सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. स्थानीय पर्यावरण विभाग क्षेत्र में वायु गुणवत्ता पर इसके प्रभाव का आकलन कर रहा है.

By Agency | January 16, 2023 1:13 PM

Massive Blast in China: पूर्वोत्तर चीन में एक रासायनिक संयंत्र में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, 12 अन्य लापता हैं. स्थानीय सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रासायनिक इकाई परिसर से आग की लपटें और काले धुएं का गुब्बार निकलता नजर आया.

दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

शहर के उपनगरों में पानशान काउंटी की सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. स्थानीय पर्यावरण विभाग क्षेत्र में वायु गुणवत्ता पर इसके प्रभाव का आकलन कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. ऐसा प्रतीत होता है कि आग की लपटें इकाई से इतर नहीं फैली. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले चीन में अक्सर घातक औद्योगिक दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

केंद्र सरकार ने कड़े सुरक्षा उपायों का किया था वादा

उत्तरी बंदरगाह शहर तियांजिन में एक रासायनिक गोदाम में 2015 में हुए विस्फोट के बाद से केंद्र सरकार ने कड़े सुरक्षा उपायों का वादा किया था. तियांजिन हादसे में 173 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर दमकल कर्मी और पुलिस अधिकारी थे. इस मामले में कई स्थानीय अधिकारियों पर सुरक्षा उपायों का उल्लंघन करने वालों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था.

Next Article

Exit mobile version