Fumio Kishida: जापान पीएम फुमियो किशिदा के भाषण के दौरान धमाका, स्मोक बम से किया गया हमला, एक गिरफ्तार

Fumio Kishida: जापान में पीएम फुमियो किशिदा के भाषण के दौरान धमाका किया गया है. बताया जा रहा है की ये धमाका स्मोक बम से किया गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, पुलिस ने घटना के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

By Abhishek Anand | April 15, 2023 9:02 AM

जापान में पीएम फुमियो किशिदा के भाषण के दौरान धमाका किया गया है. बताया जा रहा है की ये धमाका स्मोक बम से किया गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, पुलिस ने घटना के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पीएम किशिदा को घटनास्थल से बाहर निकाल लिया गया है, आपको बाताएं की इस घटना से एक साल पूर्व जापान के पूर्व प्राइम मिनिस्टर शिंजो आबे पर भी सभा के दौरान गोलियां चली थी जिसमें उनकी जान चली गयी थी.

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ये एक प्रारंभिक जानकारी है, विस्तृत खबर के लिए बने रहे प्रभात खबर डिजिटल के साथ.

जापानी समाचार एजेंसी ने दी जानकारी 

वहीं घटना को लेकर जापानी समाचार सेवा जिजी ने जानकारी दी कि, वाकायामा शहर में एक बाहरी भाषण के दौरान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के पास एक पाइप जैसी वस्तु फेंकी गई थी, संभवतः वह स्मोक बम हो सकता है. वहीं जापान का ‘एनएचके’ टीवी ने जानकारी दी कि, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के दौरे के समय देश के एक बंदरगाह पर जोरदार विस्फोट हुआ, कोई हताहत नहीं

समाचार फुटेज में एक शख्स को पकड़ते हुए दिखाया गया 

इधर समाचार फुटेज में अधिकारियों को एक व्यक्ति को पकड़ते और हटाते हुए दिखाया गया है. लोगों को भी उस एरिया से हटाकर इलाके को खाली करा दिया गया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने या जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. जापानी मीडिया के मुताबिक पीएम फुमियो किशिदा को घटनास्थल से सुरक्षित निकाल लिया गया है

Next Article

Exit mobile version