अफगानिस्तान में बस को निशाना बना कर किया गया विस्फोट, महिलाओं और बच्चों समेत 11 घायल
काबुल : अफगानिस्तान में आतंकी हमलों का सिलसिला थम नहीं रहा है. परवन प्रांत के चरिकर में रविवार को दोपहर में एक बस को निशाना बना कर विस्फोट किया गया. इस हमले में करीब 11 लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि विस्फोट में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
काबुल : अफगानिस्तान में आतंकी हमलों का सिलसिला थम नहीं रहा है. परवन प्रांत के चरिकर में रविवार को दोपहर में एक बस को निशाना बना कर विस्फोट किया गया. इस हमले में करीब 11 लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि विस्फोट में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
پولیس پروان میگوید که در انفجار پس از چاشت امروز در شهر چاریکار ۱۳ تن بهشمول سه زن و دو کودک زخمی شدهاند و وضعیت بهداشتی سه تن از این زخمیان وخیم است.
بهگفتۀ پولیس، این رویداد برخاسته از انفجار ماین جاسازی شده درکنار جاده بودهاست. pic.twitter.com/sr4Iu8VUck
— TOLOnews (@TOLOnews) June 27, 2021
प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सलीम नूरी के हवाले से टोलो न्यूज ने बताया है कि परवन प्रांत के चरिकर में रविवार की दोपहर एक बस को निशाना बना कर किये गये विस्फोट में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 11 लोग घायल हो गये.
पुलिस ने कहा है कि विस्फोट चरिकर के जिला-2 में रविवार को अफगानिस्तान समय के अनुसार करीब साढ़े तीन बजे हुआ. पुलिस ने बताया है कि घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर है. हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है.
टोलो न्यूज के मुताबिक, पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि परवन प्रांत के काबुल से 63 किलोमीटर उत्तर में चरिकर शहर में दर्जनों यात्रियों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाकर किये गये एक विस्फोट में करीब 13 लोग घायल हो गये हैं.
परवन पुलिस का कहना है कि विस्फोट में तीन महिलाओं और दो बच्चे भी शामिल हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर है. पुलिस के मुताबिक सड़क किनारे बम फटने के बाद यह घटना हुई है.