F-35 : एफ-35 लड़ाकू विमान को उड़ाना भी है बहुत महंगा, जानें इसकी खासियत

F-35 : भारत-अमेरिका ने रक्षा क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाने का ऐलान किया है. भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान मिलेंगे. F-35 को उड़ाने का कॉस्ट भी बहुत महंगा है. जानें इसकी कीमत कितनी है.

By Amitabh Kumar | February 14, 2025 4:31 PM

F-35 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा कि वह अरबों डॉलर की मिलिट्री सप्लाई बढ़ाने के हिस्से के रूप में भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान देगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. मोदी के साथ लंबी बातचीत करने के बाद, ट्रंप ने गुरुवार (भारतीय समयानुसार शुक्रवार का दिन) को कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच एक खास संबंध है. दोनों पक्षों ने एनर्जी, महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है.

ट्रंप ने मोदी के साथ एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘इस साल से हम भारत को मिलिट्री सप्लाई में कई अरब डॉलर की बढ़ोतरी करेंगे. हम भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने वाले हैं.” ट्रंप ने कहा कि वह और प्रधानमंत्री मोदी एनर्जी पर एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिससे भारत में अमेरिका तेल और गैस का प्रमुख सप्लायर बन जाएगा.

दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू जेट में से एक है F-35

लॉकहीड मार्टिन द्वारा अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए विकसित, F-35 लाइटनिंग-II दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू जेट में से एक है. ये लड़ाकू जेट एडवांस स्टेल्थ और नेटवर्क लड़ाकू क्षमताओं से लैस है. इसके अलावा, ये जेट सुपरसोनिक स्पीड से बिना किसी पहचान के टारगेट को निशाना बनाने में सक्षम हैं.

F-35 जेट की कीमत कितनी?

  1. F-35A (Standard Version) के लिए $80 मिलियन
  2. F-35B (शॉर्ट टेकऑफ/वर्टिकल लैंडिंग) के लिए $115 मिलियन
  3. F-35C (Designed for Aircraft Carriers) के लिए $110 मिलियन
  4. F-35 को उड़ाने का कॉस्ट भी बहुत महंगा है, प्रत्येक उड़ान घंटे की लागत लगभग $36,000 है.

F-35 फाइटर जेट की खासियते जानें

  1. रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि F-35 आज के वक्त में सबसे ज्यादा छिपकर चलने वाला फाइटर जेट है.
  2. F-35 फाइटर जेट एक ही F135 इंजन का इस्तेमाल करते हैं जो 40,000 पाउंड का थ्रस्ट पैदा करता है. इससे यह मैक 1.6 (1,200 मील प्रति घंटे) की रफ़्तार तक पहुंच सकता है.
  3. F-35 फाइट जेट का कॉकपिट दूसरे फाइटर जेट से अलग है. इसमें दूसरे विमानों की तरह गेज या स्क्रीन नहीं हैं. इसमें बड़ी टचस्क्रीन और हेलमेट-माउंटेड डिस्प्ले सिस्टम है जो पायलट को रियल-टाइम जानकारी देता है.
  4. इसके अलावा, हेलमेट पायलट को सीधे विमान के आर-पार दिखता है.
  5. एफ-35 लड़ाकू विमानों की हथियार क्षमता 6,000 किलोग्राम से 8,100 किलोग्राम तक है.

Next Article

Exit mobile version