एक सप्ताह के भीतर फेसबुक और इंस्टाग्राम में दूसरी बार गड़बड़ी आयी. यूजर्स को काफी देर तक मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बताया गया कि देर रात इंस्टाग्राम का सर्वर 5 दिन में दूसरी बार डाउन हो गया. फेसबुक और इंस्टाग्राम की ओर से अलग-अलग ट्वीट करके यूजर्स से माफी मांगी गयी.
बताया गया है कि अमेरिका, ब्रिटेन, पोलैंड और जर्मनी जैसे देशों के कुछ हिस्सों में शुक्रवार की देर रात 12:11 बजे (भारतीय समय के अनुसार) फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों का सर्वर डाउन हो गया था. इसी सप्ताह भारत में फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प ने भी काम करना बंद कर दिया था.
रात के 9 बजे इन तीनों सोशल मीडिया एप्प ने काम करना बंद किया और करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इनकी सेवा रीस्टोर की जा सकी. इस दौरान फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को अरबों डॉलर का नुकसान हो गया था. सर्विस रीस्टोर होने के बाद उन्होंने यूजर्स से माफी भी मांगी थी.
Also Read: छह घंटे थमी रही मैसेजिंग की दुनिया, WhatsApp, इंस्टाग्राम और फेसबुक सब बंद, दुनिया भर के यूजर परेशान
एक सप्ताह के भीतर अब अमेरिका और यूरोपीय देशों में फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर के डाउन होने से कंपनी की एक बार फिर किरकिरी हुई है. हालांकि, कंपनी के लिए राहत की बात यह रही कि इस बार इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प (WhatsApp) ने काम करना बंद नहीं किया था.
इसी सप्ताह 4 अक्टूबर यानी सोमवार को भारत में व्हाट्सएप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर एक साथ डाउन हो गये थे. तब लोगों ने ट्विटर पर मार्क जुकरबर्ग को काफी ट्रोल किया था. इसी तरह, इस बार भी ट्वटिर पर #instagramdownagain हैशटैग ट्रेंड करने लगा. हालांकि, इस बार जल्दी ही परेशानी को दूर कर लिया गया.
Posted By: Mithilesh Jha