23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी चुनाव के लिए फेसबुक ने तैयार किये नये नियम, बड़बोले नेताओं पर कसेगी लगाम

Facebook ने कहा है कि America में इस वर्ष होने वाले elections किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं हो, इसके लिए उसने नए नियम बनाए हैं. ये नियम फेसबुक को ऐसे उम्मीदवारों से निपटने में मदद करेंगे जो आधिकारिक परिणाम आने से पहले ही अपनी जीत की घोषणा करने लगते हैं.

ऑकलैंड : फेसबुक ने कहा है कि अमेरिका में इस वर्ष होने वाले चुनाव किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं हो, इसके लिए उसने नए नियम बनाए हैं. ये नियम फेसबुक को ऐसे उम्मीदवारों से निपटने में मदद करेंगे जो आधिकारिक परिणाम आने से पहले ही अपनी जीत की घोषणा करने लगते हैं. इस सिलसिले में तीन नवंबर को चुनाव होने के बाद फेसबुक की सभी राजनीतिक विज्ञापनों को रोकने की योजना है.

यह पाबंदी एक सप्ताह तक जारी रहने की उम्मीद है, लेकिन फेसबुक का कहना है कि जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जा सकता है. फेसबुक ने ऐसे पोस्ट की पहचान करने की भी योजना बनाई है जो चुनाव के नतीजों पर शंका पैदा करने वाले होंगे और इसके लिए आधिकारिक सूचनाओं को साझा करते होंगे.

Also Read: Shardiya Navratri 2020 : नवरात्रि 17 अक्टूबर से, जानें पंडालों में कैसे मिलेगा प्रवेश, कंटेनमेंट जोन के लिए क्या है निर्देश…

सोशल नेटवर्क ने पहले ही उन संदेशों पर प्रतिबंध लगा दिया है जो मतदान स्थलों पर हथियारों को ले जाने को बढ़ावा देते हैं या मतदान में ‘‘समन्वित हस्तक्षेप” की व्यवस्था का प्रयास करते हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें