Fact Check: क्या इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के इश्क में पड़े एलन मस्क? डिनर करते हुए तस्वीरें वायरल
Fact Check: सोशल मीडिया पर एलन मस्क और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की वायरल तस्वीरों के बाद उठी डेटिंग की अटकलों पर मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Fact Check: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, और इस बार भी वह चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनके साथ इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी शामिल हैं. दरअसल, मस्क और मेलोनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद से दुनियाभर में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे को ‘डेट’ कर रहे हैं.
एलन मस्क और जॉर्जिया मेलोनी की कौन-सी तस्वीरें हो रही हैं वायरल? (Which photos of Elon Musk and Georgia Meloni are going viral)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में मस्क और जॉर्जिया मेलोनी एक टेबल पर बैठे हैं और एक-दूसरे की ओर देख रहे हैं. जैसे ही ये तस्वीरें वायरल हुईं, लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, जिससे चर्चाएं तेज हो गई हैं.
इसे भी पढ़ें: Weather Forecast: अगले 72 घंटे 15 राज्यों में भयंकर बारिश और तूफान का अलर्ट, देखें IMD अपडेट
एलन मस्क ने डेटिंग की अटकलों पर लगाया विराम (Elon Musk and Georgia Meloni photos viral)
वायरल तस्वीरों और डेटिंग को लेकर उठ रहे सवालों के बीच, एलन मस्क ने आखिरकार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह और जॉर्जिया मेलोनी डेट नहीं कर रहे हैं. मस्क ने बताया कि ये तस्वीरें न्यूयॉर्क में मंगलवार को आयोजित एक अवॉर्ड समारोह की हैं, जहां दोनों पहुंचे थे. तस्वीरों को इस तरह वायरल किया जा रहा है, जिससे लोगों को गलतफहमी हो रही है कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
एलन मस्क ने की जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ (Elon Musk praises Giorgia Meloni)
हालांकि, मस्क ने डेटिंग की अटकलों को खारिज कर दिया, लेकिन अवॉर्ड समारोह में उन्होंने जॉर्जिया मेलोनी की खूब तारीफ की. मस्क ने कहा कि मेलोनी जितनी बाहर से खूबसूरत हैं, उससे ज्यादा अंदर से हैं. उन्होंने मेलोनी को सच्चा, ईमानदार और विश्वसनीय इंसान बताया. मस्क ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में मेलोनी ने बेहतरीन काम किया है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से मेलोनी के प्रशंसक रहे हैं और यह भी जोड़ा कि मेलोनी जैसी ईमानदारी हर नेता में नहीं होती.
इसे भी पढ़ें: Holiday: 27 सितंबर को छुट्टी के ऐलान से मची खलबली, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर! जानिए वजह