21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fact Check: कुवैत में हुए इस कॉन्सर्ट में नहीं बजे थे कृष्ण भजन, एडिटिंग टूल्स की मदद से बदला गया है ऑडियो

Fact Check: विश्वास न्यूज की जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो क्लिप एडिटेड है. इस वीडियो के ऑडियो को एडिटिंग टूल्स की मदद से बदल दिया गया है.

Fact Check by Vishvas News, Published by प्रभात खबर (prabhatkhabar.com)

Fact Check| सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब में एक संगीत समारोह में हिंदू भक्ति गीत बजाया गया, जिसे अरबी जनता ने खूब सराहा.

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप एडिटेड है. इस वीडियो के ऑडियो को एडिटिंग टूल्स की मदद से बदल दिया गया है.

क्या है वायरल?

इंस्टाग्राम यूजर ‘happylife.013′ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ‘सऊदी अरब में हरे कृष्णा हरे रामा की रंगत का क्या कहना…’

पड़ताल

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने सबसे पहले इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर सर्च किया. हमें यह पूरा वीडियो सऊदी गायक, संगीतकार और अभिनेता अब्दुल मजीद अब्दुल्ला के यूट्यूब चैनल पर 27 मई 2024 को अपलोड मिला. डिस्क्रिप्शन में लिखा था कि यह कुवैत में आयोजित एक संगीत समारोह का वीडियो है. इस क्लिप में 2 मिनट 45 सेकंड के बाद वायरल क्लिप को देखा जा सकता है. यहाँ साफ़ सुना जा सकता है कि बैकग्राउंड में कोई और गीत चल रहा है, कोई भजन नहीं.

हमें अब्दुल मजीद अब्दुल्ला के इस कॉन्सर्ट का यह वीडियो द ऑडियोलैब इवेंट के यूट्यूब चैनल पर भी मिला. इसे 31 मई 2024 को अपलोड किया गया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा था: “अब्दुल मजीद अब्दुल्ला का द एरिना, कुवैत 2024 में ‘हला बेश’ का शानदार प्रदर्शन.” ऑडियोलैब इवेंट ने मई 2024 में द एरिना, कुवैत में अब्दुल मजीद अब्दुल्ला के कॉन्सर्ट के लिए साउंड सर्विस और इवेंट इंस्टॉलेशन का आयोजन किया था. यहां भी स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि बैकग्राउंड में कोई अन्य गीत चल रहा है, न कि कोई भजन.

Also Read

Fact Check: CAA के खिलाफ प्रदर्शन का पुराना Video हालिया संभल हिंसा से जोड़कर वायरल

Fact Check: बांग्लादेश में मंदिर पर हमला का बताकर पाकिस्तान के पुराने वीडियो को किया Viral

Fact Check: जया किशोरी बनना चाहतीं थीं बॉलीवुड ऐक्ट्रेस? केआरके का दावा कितना सही, जानें

Fact Check: प्रियंका गांधी वाड्रा की जीत के लिए केरल में गोवंश की बलि, दावे में कितना है दम?

हमने इस विषय में कुवैत के पत्रकार मलिक बाकिर असद से बात की. उन्होंने बताया कि यह क्लिप मई में कुवैत के द एरिना में हुए अब्दुल मजीद अब्दुल्ला के कॉन्सर्ट की है. पूरे कॉन्सर्ट में कोई भजन नहीं बजाया गया था. यह क्लिप एडिटेड है.

एडिटेड वीडियो शेयर करने वाले इंस्टाग्राम यूजर happylife.013 के 16000 से अधिक फॉलोअर्स हैं.

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप एडिटेड है. इस वीडियो के ऑडियो को एडिटिंग टूल्स की मदद से बदल दिया गया है.

Also Read

Fact Check: बिहार के पूर्णिया का Video बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या का बताकर किया शेयर

Fact Check: पंकज त्रिपाठी ने भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की? क्या है वायरल दावे का सच?

BJP की आलोचना करते बाबूलाल मरांडी के पुराने Video को झारखंड चुनाव में किया गया Viral

अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के कार्यक्रम में किया राहुल गांधी को नजरअंदाज, क्या है Viral Video का सच

(डिस्क्लेमर : इस खबर का फैक्ट चेक विश्वास न्यूज ने किया है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने शक्ति कलेक्टिव के साथ भागीदारी के तहत इस फैक्ट चेक को पुनर्प्रकाशित किया है.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें