बच्चे स्कूल नहीं जाने के लिए बना रहे नकली कोविड पाॅजिटिव रिपोर्ट,एपल जूस और सिरका का हो रहा प्रयोग

यूके में बच्चों के बीच एक नया ट्रेंड डेवलप हुआ है जिसमें बच्चे स्कूल जाने से बचने के लिए कोरोना का नकली टेस्ट रिपोर्ट बनाना सीखा रहे हैं. इस टिकटाॅक वीडियो में कई तरह के ट्रिक्स बताये जा रहे हैं जो वायरल हो चुका है और इसे बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2021 9:55 PM

यूके में बच्चों के बीच एक नया ट्रेंड डेवलप हुआ है जिसमें बच्चे स्कूल जाने से बचने के लिए कोरोना का नकली टेस्ट रिपोर्ट बनाना सीखा रहे हैं. इस टिकटाॅक वीडियो में कई तरह के ट्रिक्स बताये जा रहे हैं जो वायरल हो चुका है और इसे बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं.

इस वीडियो को अजीबोगरीब हैशटैग के साथ शेयर किया जा रहा है मसलन #fakecovidtest. इस वीडियो को 6.5 मिलियन व्यू मिल चुका है. वहीं फेककोविडटेस्ट के 20 हजार से अधिक फाॅलोवर्स बन चुके हैं.

मीडिया से बात करते हुए स्कूल एवं काॅलेज के एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी जियोफ ने अभिभावकों से कहा है कि यह बहुत ही गलत ट्रेंड विकसित हो रहा है और हमें यह ध्यान देना होगा कि इसका गलत इस्तेमाल ना हो. टिकटाॅक के एक प्रवक्ता ने बताया है कि कोविड 19 के बारे में कोई भी गलत सूचना देने वाले वीडियो को प्लेटफाॅर्म से हटा दिया जाता है.

वायरल में कोविड का नकली रिपोर्ट बनाने के लिए एपल जूस, आॅरेंज जूस, कोका कोला और वेनिगर जैसे चीजों का प्रयोग करना सिखाया जाता है. बच्चे एंटीजन टेस्ट के लिए खट्टे चीजों का प्रयोग कर रहे हैं ताकि रिपोर्ट पाॅजिटिव आ जाये.

Also Read: वैक्सीन का प्रभाव डेल्टा वैरिएंट पर आठ गुना कम, एंटीबाॅडीज भी लाचार, नये स्टडी का खुलासा

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version