Fastest Train in World: 450 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार, चीन ने बनाई दुनिया की सबसे तेज ट्रेन
Fastest Train in World: चीन ने अपनी हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन के अपडेट किए हुए मॉडल को पेश किया है. बुलेट ट्रेन को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि परीक्षण के दौरान इसकी गति 450 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई. इसके साथ ही यह दुनिया की सबसे तेज हाई-स्पीड ट्रेन बन गई है.
Fastest Train in World: चीन ने आज यानी रविवार को अपनी हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन का लेटेस्ट मॉडल पेश किया. चीन का दावा है कि बुलेट ट्रेन का यह अपडेटेड मॉडल की स्पीड दुनिया के किसी भी ट्रेन से ज्यादा है. इसके निर्माता का कहना है कि परीक्षण के दौरान इस ट्रेन ने 450 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली. चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी के अनुसार सीआर450 प्रोटोटाइप के रूप में जाने जाने वाले नए मॉडल से यात्रा का समय और कम होगा और कनेक्टिविटी भी सुधरेगी, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी. माना जा रहा है कि इस नये ट्रेन का परिचालन अलगे साल किया जाएगा.
एक घंटे में 450 किलोमीटर की गति का दावा
चीन की सरकारी मीडिया ने बताया कि सीआर450 प्रोटोटाइप की परीक्षण गति 450 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह वर्तमान में सेवा दे रही सीआर 400 फक्सिंग हाई-स्पीड रेल से गति के मामले में काफी तेज है. सीआर 400 फक्सिंग हाई-स्पीड रेल एक घंटे में 350 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ती है.
सीआर 450 प्रोटोटाइप की बॉडी हल्की
चीनी मीडिया के मुताबिक सीआर 450 ट्रेन का वजन अपेक्षाकृत काफी हल्का है. बताया जा रहा है कि इसकी बॉडी का वजन करीब 10 टन है. सीआर 450 सीआर 400 फक्सिंग हाई-स्पीड ट्रेन से 10 से 12 फीसदी हल्का है. यह ट्रेन का परीक्षण चीन की बढ़ती ताकत को दर्शा रहा है. चीन के पास एक बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसमें अधिकांश हाई स्पीड ट्रेनें हैं. अब अगर बुलेट ट्रेन का यह अपडेटेड मॉडल पटरी पर सफलतापूर्वक दौड़ने लगती है तो चीन के नाम एक और कीर्तिमान दर्ज हो जाएगा.
Also Read: Plane crash: 24 घंटों में तीन विमान हादसे से दहली दुनिया, करीब 180 लोगों की मौत