इमरान खान को फिर सता रहा गिरफ्तारी का डर! कहा- इस्लामाबाद कोर्ट से पुलिस कर सकती है अरेस्ट
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तारी का डर फिर सताने लगा है. मंगलवार को अल कादिर ट्रस्ट मामले की जांच के सिलसिले में वो इस्लामाबाद कोर्ट जाने वाले हैं. ऐसे में इमरान को लग रहा है कि कोर्ट से पुलिस उन्हें फिर गिरफ्तार कर सकती है.
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान को एक बार फिर गिरफ्तारी का डर सता रहा है. उन्होंने कहा है कि मंगलवार को अल कादिर ट्रस्ट मामले में उन्हें कोर्ट जाना है, यहां वो मामले की जांच में शामिल होंगे. ऐसे में इमरान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कल जब वो इस्लामाबाद कोर्ट जाएंगे तो उन्हें फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले भी इमरान को कोर्ट परिसर से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया गया था.
2 जून तक जमानत पर हैं इमरान: पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो को सूचित किया कि वह अगले सप्ताह अल कादिर ट्रस्ट मामले की जांच में शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने कहा है कि वो सुबह 11 बजे पेश हो सकते हैं. बता दें, इमरान खान को 2 जून तक कोर्ट से जमानत मिली हुई है.
इमरान के आवास के आसपास पुलिस ने बनाया नियंत्रण: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान के आवास के आसपास के क्षेत्र पर प्रशासन ने शनिवार को पूर्ण नियंत्रण बना लिया है. कुछ महीने पहले तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में अपने नेता की गिरफ्तारी को विफल करने के लिए खान के समर्थक इस इलाके में डेरा डाले हुए थे. पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर वहां छिपे आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष खान से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हें 9 मई के विरोध प्रदर्शनों में शामिल 2200 संदिग्धों की सूची सौंपी, जिन्होंने सैन्य प्रतिष्ठानों और सरकारी इमारतों को निशाना बनाया था.
इमरान के आवास पर रेड की तैयारी: लाहौर पुलिस ने कहा है कि इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास के आसपास से पिकेट, बंकर, प्रदर्शन शिविर, टेंट और स्पीड ब्रेकर हटा दिए. पंजाब की कार्यवाहक सरकार के सूचना मंत्री आमिर मीर ने मीडिया को बताया, हमने जमान पार्क में सुरक्षा का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है. खान की पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता उनके आवास के बाहर मौजूद नहीं है. मीर ने कहा कि अब केवल खान के परिसरों पर छापा मारना बाकी है. मंत्री ने दावा किया कि पीटीआई के अध्यक्ष ने पुलिस को उनके आवास की तलाशी लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, हम जल्द ही फैसला करेंगे कि इस मामले में कैसे आगे बढ़ना है.
Also Read: Tamil Nadu: नहीं थम रहा जहरीली शराब से हो रही मौत का सिलसिला, फिर गई दो लोगों की जान
हिंसा में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा- शहबाज शरीफ: इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि नौ मई की हिंसा और सैन्य प्रतिष्ठानों तथा सरकारी संस्थानों पर हमले में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान की नौ मई को गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा को देखते हुए देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर यहां एक बैठक को संबोधित करते हुए शहबाज ने कहा कि दंगाई कानून से बच नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा, यह फैसला लिया गया है कि नौ मई की हिंसा में संलिप्त लोगों और इसे भड़काने वालों को कानून एवं संविधान के अनुसार दंडित किया जाएगा.
भाषा इनपुट से साभार