Firing in America: अमेरिका में एक बार गन कल्चर सामने आया है. शिकागो हाईलैंड पार्क के पास फ्रीडम डे परेड के दौरान फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि फायरिंग में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं, फायरिंग की घटना के बाद पुलिस जोर शोर से घटना के जिम्मेदार शख्स की खोजबीन में जुटी है. हालांकि पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में भी लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने किसी इमारत की छत से गोलीबारी की. जिस शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है उसका नाम रॉबर्ट ई क्रीमो तृतीय है.
#UPDATE US | The FBI is assisting with the search for Robert E. Crimo, III, sought for his alleged involvement in the shooting of multiple people at a July 4, parade in Highland Park, Illinois: FBI Most Wanted pic.twitter.com/vjY3j2qrnb
— ANI (@ANI) July 4, 2022
लेक काउंटी मेजर क्राइम टास्क फोर्स के प्रवक्ता क्रिस्टोफर कोवेली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमलावर ने किसी छत पर से राइफल से परेड में शामिल लोगों पर गोलीबारी की और वह राइफल बरामद कर ली गई है. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि उसने किस इमारत की छत से गोलीबारी की. कोवेली ने कहा कि पुलिस का मानना है कि केवल एक शूटर ने इस हमले को अंजाम दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने खून से लथपथ शव देखे हैं, जिनपर कंबल ढंके हुए हैं और सैंकड़ों लोग जान बचाकर भाग रहे हैं. ‘सन-टाइम्स’ ने खबर दी है कि परेड सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई, लेकिन गोलीबारी होते ही 10 मिनट बाद इसे रोक दिया गया. ‘सन टाइम्स’ के संवाददाता ने कहा कि उसने खून में लथपथ कुछ शवों पर कंबल ढंका हुआ देखा है. कई प्रत्यक्षदर्शियों ने समाचार पत्र को बताया कि उन्होंने गोलीबारी की आवाज सुनी है. परेड में जाने वाले सैकड़ों लोगों में से कुछ खून में लथपथ दिखे. वे अपनी कुर्सियां, बच्चों का सामान और कंबल वहीं छोड़कर भाग गए.
गन कल्चर से मर रहे आम लोग: अमेरिका में गन कल्चर के कारण आए दिन भीड़ या सार्वजनिक जगहों पर गोलीबारी की घटना सामने आती रहती है. बीते दिन सोमवार को शिकागो के हाईलैंड पार्क में फ्रीडम डे परेड अचानक फायरिंग हुई. इससे पहले अमेरिका के टेक्सास के एक स्कूल में बंदूकधारी एक युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर छात्रों समेत 19 लोगों की हत्या कर दी थी. टेक्सास से पहले नस्ली भावना से प्रेरित होकर एक श्वेत युवक ने अमेरिका के बफेलो स्थित एक सुपरमार्केट में अंधाधुंध गोलीबारी कर 10 अश्वेत लोगों की हत्या कर दी थी.
गन कल्चर के खिलाफ खड़े हुए लोग: अमेरिका में गन कल्चर के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कुछ दिन पहले ही अमेरिका में बंदूक संस्कृति के खिलाफ लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने गन कल्चर के खिलाफ कठोर कानून की बनाने की मांग की थी. बता दें, आसानी से हथियार मिल जाने के कारण अमेरिका में गन कल्चर काफी प्रचलित है. लेकिन इसके कारण कई बार हिंसा की बड़ी घटना सामने आ रही है.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: डेनमार्क: कोपेनहेगन के मॉल में फायरिंग, तीन लोगों की मौत, हमलावर गिरफ्तार