Jerusalem: यरूशलम के एक यहूदी मंदिर में गोलीबारी की घटना हुई है. इस घटना में करीबन 8 लोग मारे गए हैं और 10 घायल हो गए हैं. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हमले को इजराइल ने आतंकी हमला बताया है. इस घटना के बारे में बताते हुए इजराइल ने आगे कहा कि- यह हमला यरूशलम के कब्जे में आने वाले यहूदी एरिया नेवे याकोवा में हुआ है. घटना के बारे में बताते हुए इजराइल के विदेश मंत्रालय ने बताया कि एक बन्दूकधारी ने अचानक से गोलियां चलानी शुरु कर दी जिस वजह से 8 की मौत और 10 घायल हो गए हैं. बाद में हमलावर को भी मार गिराया गया है. शुरूआती दौर में मरने वालों की संख्या 5 बताई जा रही थी लेकिन, बाद में मरने वालों की संख्या 5 से बढ़कर 8 हो गयी.
इजराइल पुलिस ने इस हमले के बारे में बताते हुए कहा कि- यह हमला पूर्वी यरूशलम के कब्जे में यहूदी क्षेत्र नेवे याकोव में हुआ है. गाजा के हमास प्रवक्ता हजेम कासिम ने आगे बताते हुए कहा कि यह हमला जेनिन में कब्जे का जवाब है और हमले की तारीफ भी फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने की है, लेकिन अभी तक इस हमले का दावा नहीं किया है. यरूशलम में हुई इस हमले की अमेरिका ने निंदा की है.
बीते कुछ समय से इजराइल और फिलिस्तीन के बीच तनाव बढ़ते जा रहे हैं. इसी का नतीजा है कि गुरूवार को इजरायली सेना और फिलिस्तीन के बीच हुए एक झड़प में 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गयी थी. घटना के बाद इजरायली सेना ने बयान देते हुए कहा था कि- हमने किसी निर्दोष की हत्या नहीं की है. बल्कि हम जेनिन में इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन से संबंधित आतंकवादी ग्रुप को पकड़ने वहां गए थे. आगे बताते हुए इजरायली सेना ने कहा कि- हमने अबतक तीन आतंकवादियों को मार गिराया है.