अमेरिका के मनियापोलिस बाजार में हुई गोलीबारी, 1 की मौत, 11 लोग हुए घायल

मिनियापोलिस के बाजार क्षेत्र में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. गोलीबारी की यह घटना शहर के ‘अपटाउन' इलाके में आधी रात के बाद हुई.

By Agency | June 22, 2020 9:50 AM

मिनियापोलिस के बाजार क्षेत्र में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. गोलीबारी की यह घटना शहर के ‘अपटाउन’ इलाके में आधी रात के बाद हुई. यह एक बाजार क्षेत्र है, जहां नाइटलाइफ़ हब और एप्पल तथा नामी गिरामी कंपनी के स्टोर हैं. पुलिस ने पहले कहा था कि 10 लोगों को गोली मारी गई है और वे गंभीर रूप से घायल हैं, लेकिन उन्होंने सुबह तीन बजे के बाद ट्वीट कर जानकारी दी कि एक आदमी की अस्पताल में मौत हो गई है और घायल हुए अन्य लोगों की जान को कोई खतरा नहीं है.

पुलिस ने कहा कि उनका मानना है कि एक से अधिक लोग गोलीबारी कर रहे थे. मिनियापोलिस के पुलिस प्रमुख मेडारिया अर्राडोंडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा यह ‘‘दुखद और बेतुकी हिंसा” है और उन्होंने हिंसा की बढ़ती घटनाओं को सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट बताया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास संदिग्धों के संबंध में यकीनन कई सुराग हैं और हम एफबीआई और एजेंसियों से सहायता ले रहे हैं. ”

होबान कोरियन बीबीक्यू के प्रबंधक फ्रेड ह्वांग ने बताया कि जिस वक्त गोलियों की आवाज सुनाई दी वह दरवाजे के पास ही काम कर रहे थे, और उन्हें लग रहा था कि लोगों का समूह एक दूसरे पर गोलियां चला रहा था. उन्होंने कहा,‘‘लोग जान बचाने के लिए रेस्तरां में घुसने की कोशिश कर रहे थे. ”

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version