Italy Floods: इटली के उत्तरीय एमिलिया रोमाग्ना रीजन में तूफ़ान और बारिश ने तबाही मचा कर रख दिया है. बारिश की वजह से यहां बाढ़ आ गयी है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक यहां 8 लोगों की जान जाने की खबर है जबकि, हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. बाढ़ से बचने के लिए लोगों ने घरों के छतों पर शरण लेना शुरू कर दिया है. बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बचाव कार्य लगातार जारी रखा गया है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई से यहां इमोला ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेसिंग का आयोजन किया जाने वाला था जिसे अब स्थगित कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यहां बारिश और तूफ़ान की वजह से नदियों का पानी उफान पर है. कई जगहों पर भूस्खलन की घटना भी दर्ज की है. यहां करीबन 15 नदियों के पास के इलाकों में पानी पूरी तरह से भर गया है जिसकी वजह से कई गांव पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं. इटली में आये बाढ़ की वजह से फेंजा, सेसेना और फॉर्ली की सड़कों के जरिये गंदा पानी पार्क की गई कारों को बहा ले गया यहां तक की कई दुकानों में भी पानी भर गया है. बाढ़ की वजह से यहां लोगों को घरों के छतों में शरण लेनी पड़ी है.
बाढ़ की वजह से यहां फंसे हजारों लोगों को एयरलिफ्ट किया गया. मामले पर बात करते हुए सिविल प्रोटेक्शन मिनिस्टर नेलो मुसुमेसी ने बताया कि- कितनी बारिश पूरे साल के दौरान होती है उठी यहां बीते 36 घंटों के दौरान हुई है. बता दें इटली में सालभर के दौरान करीबन 1,000 मिमी बारिश होती है लेकिन, बीते 36 घंटों के दौरान ही यहां पर 500 मिमी तक बारिश हो चुकी है. बाढ़ की वजह से नदियां उफान पर हैं और सड़कें भी लबालब पानी से भर गयी है.