Dubai Flight Fire: नेपाल से दुबई जा रहे फ्लाइट के इंजन में लगी आग, 160 से अधिक यात्री थे सवार

Dubai Flight Caught Fire: एक प्राइवेट टेलीविजन न्यूज चैनल ने नेपाल के सिविल एविएशन अथॉरिटी के उपनिदेशक के हवाले से कहा- दिक्कत का सामना करने के बाद विमान के इंजन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया और अब यह काठमांडू एयरपोर्ट पर उतरे बिना डेस्टिनेशन की ओर बढ़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2023 7:21 AM
an image

Nepal-Dubai Flight Caught Fire: नेपाल से दुबई जा रहे एक विमान कल त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद उसके एक इंजन में खराबी की जानकारी मिली. विमान में 160 से अधिक व्यक्ति सवार थे. एयरपोर्ट सोर्स ने इस घटना की जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि दुबई जा रहा फ्लाईदुबई (Fly Dubai) का विमान इसके एक इंजन में खराबी की सूचना मिलने के बाद वापस लौट आया और धारके में आसमान में चक्कर लगाने लगा. पायलटों ने बाद में कंट्रोल टॉवर से कहा कि सभी संकेतक सामान्य होने का पता चलने के बाद वे आगे बढ़ेंगे.

चिंता न करने का आग्रह

एक प्राइवेट टेलीविजन न्यूज चैनल ने नेपाल के सिविल एविएशन अथॉरिटी के उपनिदेशक के हवाले से कहा- दिक्कत का सामना करने के बाद विमान के इंजन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया और अब यह काठमांडू एयरपोर्ट पर उतरे बिना डेस्टिनेशन की ओर बढ़ रहा है. विमान ने त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी. संस्कृति, पर्यटन और सिविल एविएशन मंत्री सुदान किराती ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि फ्लाईदुबई विमान सुरक्षित रूप से अपने डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भर रहा है और सभी से चिंता न करने का आग्रह किया.

Also Read: देश की आजादी और शंकराचार्य भारत को सदैव रहेंगे याद, बोले जस्टिस टी राजा
विमान में 50 नेपाली यात्रियों सहित 160 से अधिक लोग सवार

एक गैर-आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के एक इंजन में दिक्कत आने के बाद विमान के पायलट ने एक इंजन के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है. इससे पहले खबर आई थी कि यहां एयरपोर्ट पर बोइंग 737-800 विमान के इमरजेंसी स्थिति में उतरने की तैयारी की जा रही है. विमान में 50 नेपाली यात्रियों सहित 160 से अधिक लोग सवार हैं. चश्मदीदों ने दावा किया कि उन्होंने काठमांडू के आकाश में विमान में आग लगे हुए देखा.

अलर्ट पर दमकल की गाड़ियां

सूत्रों के मुताबिक, दमकल की गाड़ियों को एयरपोर्ट पर अलर्ट पर रखा गया था. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने कहा कि हवाई अड्डे ने अब अपना परिचालन फिर से शुरू कर दिया है. नेपाल के सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएएएन) ने एक ट्वीट में कहा- फ्लाईदुबई की उड़ान संख्या 576 (बोइंग 737-800) काठमांडू से दुबई की उड़ान अभी सामान्य है और उड़ान योजना के अनुसार अपने डेस्टिनेशन दुबई के लिए आगे बढ़ रही है. सीएएएन ने कहा- काठमांडू एयरपोर्ट का संचालन स्थानीय समयानुसार रात 9:59 बजे से सामान्य है.

Exit mobile version