11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैत्री एक्सप्रेस से 1.42 करोड़ की विदेशी मुद्रा जब्त, 4 बांग्लादेशी हिरासत में

West Bengal News|कोलकाता स्टेशन पर मैत्री एक्सप्रेस से चार बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया. इन बांग्लादेशियों के कब्जे से विदेशी मुद्रा जब्त की गयी. उनके पास विदेशी मुद्रा से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 4 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. कोलकाता स्टेशन से हिरासत में लिये गये इन बांग्लादेशी नागरिकों के पास से 1.42 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा मिली है. कस्टम्स विभाग के अधिकारियों ने यह राशि जब्त की है. अधिकारियों ने बताया कि ये मुद्रा अमेरिकी, कनाडाई और ऑस्ट्रेलियन डॉलर हैं. गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम्स विभाग ने कार्रवाई की थी.

मुखबिरों से कस्टम्स विभाग को मिली थी सूचना

सूत्रों ने बताया कि कस्टम्स प्रिवेंटिव कोलकाता (एसआरआइ) के अधिकारियों को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से विदेशी करेंसी कोलकाता महानगर में लायी जा रही है. सूचना के आधार पर कस्टम्स विभाग की ओर से कोलकाता स्टेशन, सियालदह स्टेशन व कोलकाता एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी गयी.

बांग्लादेशी नागरिकों के पास नहीं मिला कोई वैध दस्तावेज

अभियान के दौरान, कोलकाता स्टेशन पर मैत्री एक्सप्रेस से चार बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया. इन बांग्लादेशियों के कब्जे से विदेशी मुद्रा जब्त की गयी. उनके पास विदेशी मुद्रा से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला. जांच के तहत कस्टम्स के अधिकारियों ने बांग्लादेशियों के नाम का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, उनसे पूछताछ करके यह पता लगाया जा रहा है कि वे विदेशी करेंसी किसे देने वाले थे.

Also Read: मैत्री एक्सप्रेस : बोगी के नीचे छुपकर बांग्लादेश जा रहा था युवक, सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा

भारत-बांग्लादेश मैत्री का प्रतीक है मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन

भारत और बांग्लादेश की दोस्ती का प्रतीक है मैत्री एक्सप्रेस. यह ट्रेन कोलकाता के चितपुर स्थित कोलकाता स्टेशन से बांग्लादेश की राजधानी ढाका तक चलती है. ट्रेन कोलकाता से सुबह 7:10 बजे रवाना होती है और शाम को 6 बजे ढाका पहुंच जाती है.

कोलकाता से ढाका के बीच 3 स्टेशन पर रुकती है ट्रेन

यह ट्रेन औसतन 36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और कोलकाता से ढाका के बीच 3 स्टेशनों पर रुकती है. गेदे, दर्शना और ईशवर्दी जंक्शन पर रुकने के बाद ट्रेन ढाका पहुंचा देती है. इस दौरान मैत्री एक्सप्रेस 393 किलोमीटर की यात्रा करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें