12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान की कंगाली दूर कर सकेंगे नवाज शरीफ! चार साल बाद हो रही है वतन वापसी

अपनी बदहाली हो या फिर सत्ता पर आर्मी का वर्चस्व  पाकिस्तान हमेशा से सुर्खियों में रहा है. अब एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर चर्चा तेज हो गई है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की वतन वापसी हो रही है. एक लंबे अरसे तक विदेश में निर्वासन के बाद वो अपने देश वापस आ रहे हैं.  

4 साल बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने देश वापस आ रहे हैं. नवाज शरीफ ऐसे समय में पाकिस्तान आ रहे हैं जब देश में आम चुनाव होने वाले हैं. 4 साल पहले उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा मिली थी, उनके चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था. साल 2019 में तबीयत खराब होने के कारण उन्हें ब्रिटेन जाने की अनुमति दी गई, जिसके बाद वो पाकिस्तान नहीं लौटे, और अब 4 साल निर्वसन में गुजारने के बाद वो वतन वापस आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज शरीफ सबसे पहले इस्लामाबाद आएंगे. करीब दो घंटे आराम करेंगे. उसके बाद लाहौर पहुंचेंगे.

सजा पर लगाई गई रोक
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पाकिस्तान वापसी का रास्ता साफ किया था. कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार के दोनों मामलों में सुरक्षात्मक जमानत दे दी है. यानी उन्हें जेल नहीं भेजा जाएगा. पाकिस्तान में नवाज शरीफ लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में एक बड़ी रैली हो रही है. इस रैली को नवाज शरीफ भी संबोधित करेंगे. उनकी पार्टी की ओर से सभा की पूरी तैयारी कर ली है.

पूर्व प्रधानमंत्री की स्वदेश वापसी को लेकर समर्थकों में उत्साह
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की चार साल बाद शनिवार को होने वाली स्वदेश वापसी को लेकर जहां उनके समर्थकों में उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं दो मुख्य विपक्षी दलों ने उनके आगमन के लिए कथित विशेष प्रबंधों को लेकर उनकी आलोचना की है. दरअसल,  इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने गुरुवार को नवाज शरीफ को एवेनफील्ड और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामलों में 24 अक्टूबर तक अग्रिम जमानत दे दी थी. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की कानूनी टीम को उम्मीद है कि उन्हें पाकिस्तान पहुंचने के तुरंत बाद जेल नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें अंतरिम राहत प्रदान की है. पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने भी तोशाखाना वाहन मामले में उनके गिरफ्तारी वारंट को निलंबित कर दिया था.

हाई अलर्ट पर पंजाब पुलिस
पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की जान पर संभावित खतरे को लेकर चेतावनी दी है. शरीफ शनिवार को एक बड़ी रैली को संबोधित करने लाहौर पहुंचेंगे. दरअसल, नवाज शरीफ आज यानी शनिवार शाम को लाहौर स्थित मीनार-ए-पाकिस्तान में अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की ओर से आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित करने वाले हैं. पंजाब के गृह विभाग ने उनकी जान को खतरा बताया है. विभाग ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की ओर से खतरे की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस को ‘ हाई अलर्ट किया गया है.

Also Read: अंतरिक्ष में एक बार फिर भारत ने रच दिया इतिहास, सफलतापूर्वक ISRO ने लॉन्च की गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें