लाहौर/दुबई: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Parvez Musharraf) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. मुशर्रफ के करीबी सहयोगी और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुशर्रफ को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
1999 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे मुशर्रफ
पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ (Parvez Musharraf Latest News) ने पाकिस्तान पर 1999 से 2008 तक शासन किया. चौधरी ने कहा, ‘मुशर्रफ (Parvez Musharraf Health Update) की हालत नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.’ इमरान खान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी एक समय में मुशर्रफ के प्रवक्ता थे.
Also Read: पाकिस्तान: पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने फांसी की सजा के खिलाफ किया लाहौर हाईकोर्ट का रूख
वेंटिलेटर पर हैं परवेज मुशर्रफ
चौधरी ने कहा कि उन्होंने परवेज मुशर्रफ (Parvez Musharraf News Today) के बेटे से बात की है, जिन्होंने पूर्व राष्ट्रपति के बीमार होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी दुबई में जनरल मुशर्रफ के बेटे बिलाल से फोन पर बात की है, जिन्होंने पिता के वेंटिलेटर पर होने की पुष्टि की.’
पीएमएल के अध्यक्ष ने कहा- मुशर्रफ मामूली रूप से बीमार
इस बीच, मुशर्रफ के बीमार होने की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष इफजाल सिद्दीकी ने कहा, ‘जनरल परवेज मुशर्रफ घर पर हैं और मामूली रूप से बीमार हैं. कृपया फर्जी खबरों पर ध्यान नहीं दें. उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करें.’
2016 में दुबई गये थे मुशर्रफ
मुशर्रफ को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या और लाल मस्जिद के मौलवी के मारे जाने के मामले में भगोड़ा घोषित किया गया है. पूर्व सैन्य शासक इलाज के लिए मार्च 2016 में दुबई गये थे और तब से वापस नहीं लौटे हैं.