Imran Khan On PM Modi: पूर्व पीएम इमरान खान ने एक बार फिर की मोदी की तारीफ! जानिए क्या कहा?
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने पहले भी भारत की प्रशंसा करते हुए कहा था कि 'अमेरिका के दबाव' के बावजूद रूस से रियायती तेल खरीदना भारत का प्रशंसनीय कदम है और कहा था कि उनका प्रशासन भी एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से उसी लाइन पर काम कर रहा था.
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग सुप्रीमो नवाज शरीफ की आलोचना की है. सोशल मीडिया पर कथित तौर पर साझा किए गए एक वीडियो में इमरान खान को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि नवाज के अलावा दुनिया में किसी अन्य नेता के पास देश के बाहर अरबों की संपत्ति नहीं है.
नवाज के पास विदेश में कितनी संपत्ति कोई नहीं सोच सकता
जारी वीडियो के अनुसार उन्होंने कहा है कि मुझे एक ऐसे देश के बारे में बताएं जिसके प्रधानमंत्री या नेता के पास देश के बाहर अरबों की संपत्ति है. हमारे पड़ोसी देश में भी पीएम मोदी के पास भारत के बाहर कितनी संपत्ति है? इमरान खान ने कहा है कि कोई नहीं सोच सकता कि नवाज के पास विदेश में कितनी संपत्ति है.
पहले भी की है भारत की प्रशंसा
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने पहले भी भारत की प्रशंसा करते हुए कहा था कि ‘अमेरिका के दबाव’ के बावजूद रूस से रियायती तेल खरीदना भारत का प्रशंसनीय कदम है और कहा था कि उनका प्रशासन भी एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से उसी लाइन पर काम कर रहा था. उन्होंने तब पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेतृत्व वाली सरकार को फटकार लगाई थी.
रियायती रूसी तेल खरीदा खरीदने पर की थी तारीफ
इमरान खान ने कहा था कि क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद, भारत ने अमेरिका से दबाव बनाए रखा और जनता को राहत देने के लिए रियायती रूसी तेल खरीदा. हमारी सरकार एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से यही हासिल करने के लिए काम कर रही थी. भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा था.