23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Donald Trump Shooting: चुनावी रैली में चलीं गोलियों से घायल हो गए थे ट्रंप, अब FBI करेगी डोनाल्ड ट्रंप से ही पूछताछ

डोनाल्ड ट्रंप ने 13 जुलाई को बटलर में अपनी रैली के दौरान खुद पर हुए हमले के बारे में संघीय जांच एजेंसी एफबीआई द्वारा पूछताछ के लिए सहमति व्यक्त की है. यह पूछताछ आपराधिक जांच में पीड़ितों की दृष्टिकोण को समझने के लिए किया जाता है.

Donald Trump Shooting: 13 जुलाई को बटर के पेनसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर उनकी ही रैली के दौरान गोलियां चली थीं. माना जा रहा है कि यह गोली ट्रंप की हत्या के प्रयास में चलाई गई थी. गोली डोनाल्ड ट्रंप के कान को छूकर निकल गई थी. अगर एक इंच भी गोली इधर-उधर होती तो ट्रंप की जान जा सकती थी. पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास के बाद अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने जोर-शोर से जांच शुरू कर दिया है. अब एफबीआई, पीड़ित यानी डोनाल्ड ट्रंप के दृष्टिकोण को जानने के लिए उनसे पूछता करना चाहती है. डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस साक्षात्कार के लिए अपनी सहमति जताई है.

यह भी पढ़ें Jharkhand Train Accident: झारखंड में ट्रेन हादसा, चक्रधरपुर में हावड़ा मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त, 50 घायल

ट्रंप से पूछताछ है महत्वपूर्ण

अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के मुख्य अधिकारी केबिन रोजक ने कहा है कि- ‘हम ट्रंप पर हुए हमले पर ट्रंप की दृष्टिकोण जानना चाहते हैं. यह जांच की प्रक्रिया पीड़ितों की दृष्टिकोण को समझने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. जिस प्रकार हम अन्य स्थिति में सभी पहलुओं की जांच करते हैं, उसी प्रकार इस केस में भी डोनाल्ड ट्रंप की दृष्टिकोण को जानना अत्यंत महत्वपूर्ण है.’

FBI ने क्रूक्स के लिए किए 450 साक्षात्कार

इससे पहले एफबीआई ने ट्रंप पर हुए हमले में हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रूक्स की जांच की थी. इस जांच के लिए उन्होंने लगभग 450 साक्षात्कार किए हैं. उन्होंने बताया है कि 20 वर्षीय मैथ्यू क्रूक्स बहुत ही बुद्धिमान था, लेकिन वह एकांतप्रिय था. वह मुख्य रूप से परिवार के साथ बातचीत करता था और उसके बहुत ही कम दोस्त थे. क्रूक्स के पीछे की गई कई दिनों के जांच के बाद भी यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रंप को निशाना बनाने के पीछे उसका क्या मकसद था. जांच में यह भी पता चला है कि क्रूक्स विस्फोटक उपकरणों को बनाने के लिए रासायनिक चीजें खरीदता था और यह रासायनिक उपकरण उसके घर में और कार में भी पाए गए हैं. एसबीआई ने बताया है कि क्रूक्स के माता-पिता जांचकर्ताओं के साथ बहुत ही सहयोगी हैं.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें