जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को मारी गयी गोली, अस्पताल ले जाते वक्त नहीं चल रही थी सांस
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को को गोली मारी गयी है. बताया जा रहा है कि आबे घायल हुए हैं. एक अन्य मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पश्चिमी जापान के नारा शहर में वे भाषण के दौरान अचानक गिर पड़े. शिंजो आबे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को लेकर बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिंजो आबे को गोली मारी गयी है. जापानी प्रसारणकर्ता एनएचके ने खबर दी है कि पुलिस ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर गोली चलाने वाले संदिग्ध शख्स को घटनास्थल पर पकड़ा गया है. शिंजो आबे की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
स्थानीय मीडिया ने दी खबर
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली लगने की खबर स्थानीय मीडिया ने दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर एनएचके की रिपोर्ट के हवाले से दी है. आबे को नारा शहर में गोली मारी गयी है.
शिंजो आबे घायल हो सकते हैं
शुरुआती खबरों की मानें तो जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे घायल हो सकते हैं. कुछ लोगों ने घटनास्थल पर कुछ आवाज सुनी जो गोली की तरह थी. बताया जा रहा है कि आबे घायल हुए हैं. एक अन्य मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पश्चिमी जापान के नारा शहर में वे भाषण के दौरान अचानक गिर पड़े.
कार्यक्रम में भाषण के दौरान गोली चलायी गयी
पीटीआई की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान गोली चलायी गयी है. जापान के एनएचके टीवी को न्यूज एजेंसी ने कोट किया है.
Former Prime Minister Shinzo Abe has been shot in the city of Nara, reports Japan's NHK. pic.twitter.com/pw4TyCdArl
— ANI (@ANI) July 8, 2022
अस्पताल ले जाते वक्त नहीं चल रही थी सांस
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर देश के पश्चिमी हिस्से में चुनाव प्रचार के एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान शुक्रवार को गोली चलायी गयी. गंभीर रूप से घायल आबे को विमान से एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उस समय उनकी सांस नहीं चल रही थी और हृदय गति रुक गयी थी. स्थानीय दमकल विभाग के अधिकारी मकोतो मोरिमोतो ने बताया कि आबे को गोली लगने के बाद दिल का दौरा पड़ा या या सीपीए हुआ. मोरिमोतो के अनुसार, इसका मतलब है कि विमान से एक प्रांतीय अस्पताल तक ले जाते समय आबे की सांस नहीं चल रही थी और हृदय गति रुक गयी थी.
शिंजो आबे ने दिया था इस्तीफा
यहां चर्चा कर दें कि शिंजो आबे ने साल 2020 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे की वजह उन्होंने स्वास्थ्य को बताया था. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने उनपर हमले की जानकारी दी है. एनएचके ने बताया कि आबे जब जमीन पर गिरे तो उनका खून बह रहा था और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने नारा इलाके में गोलियां चलने की आवाज सुनी. आबे संसद के ऊपरी सदन के लिए रविवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर एक चुनावी कार्यक्रम में भाषण देने के लिए खड़े हुए थे, तभी कथित तौर पर उन पर यह हमला किया गया.