-
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एलान
-
खुद का सोशल मीडिया प्लैफॉर्म लॉन्च करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
-
ट्रुथ सोशल के नाम से लॉन्च करेंगे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
Donald Trump, Truth Social: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अब अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफार्म लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वो अपना एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहे हैं. ट्रंप ने सोशल मीडिया का नाम ट्रुथ सोशल (Truth Social) दिया है. ट्रंप ने ये भी कहा कि उनका सोशल मीडिया तथाकथित लिबरल मीडिया से इतर होगा. यह उनके लिए एक प्रतिद्वंद्वी की तरह काम करेगा.
ट्वीटर ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीटर अकाउंट को कर दिया है हमेशा के लिए बैन: गौरतलब है कि, सोशल साइट ट्वीटर ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीटर अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर दिया है. और अब ट्रेप खुद का सोशल साइट बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की तरह ही होगा. इसपर यूजर्स अपने फोटो, विचार और वीडियो को अपलोट कर सकते हैं.
अपने सोशल साइट ट्रुथ सोशल के लेकर ट्रंप ने कही ये बात: अपने सोशल को लेकर ट्रंप ने जहां कई बातें कही वहीं उन्होंने कहा कि, हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं, जहां ट्विटर पर तालिबान के लोगों की भारी मौजूदगी है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि, ट्वीटर ने आपके पसंदीदा राष्ट्रपति को चुप करा दिया है. यह कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है. बता दें, ट्रंप ने ट्विटर और फेसबुक की तरफ से बैन होने के बाद से ही अपनी खुद की सोशल मीडिया साइट लॉन्च करने की बात कही थी.
बिग टेक के अत्याचार के खिलाफ बना है ट्रुथ सोशल-ट्रंप: बता दें, डोनाल्ड ट्रंप के ट्रुथ सोशल का बीटा वर्जन नवंबर में आमंत्रित किए गए यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. वहीं, इस ग्रुप पर मालिकाना हक ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप का होगा. वहीं समूह को लेकर ट्रंप का कहना है कि, उन्होंने बिग टेक के अत्याचार के खिलाफ ट्रुथ सोशल और टीएमटीजी बनाए हैं.
Posted by: Pitish Sahay