16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Super Tuesday में अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडन ने वामपंथी बनी सैंडर्स को दी पटखनी

तीन नवंबर, 2020 को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इसके लिए वहां की डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गयी है. वजह ये है कि इस पार्टी की ओर से उम्मीदवारी का दावा पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडन और वामपंथी बर्नी सैंडर्स कर रहे हैं. टीवी नेटवर्कों के जरिये सुपर ट्यूजडे प्राइमरी के तहत मतदान कराये गये, जिसमें कई प्रांतों में पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडन ने सैंडर्स को पटखनी दे दी है.

वाशिंगटन : अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में पूर्व उपराष्ट्रपति एवं मध्यमार्गी जो बाइडन ने सुपर ट्यूसडे (Super Tuesday) प्राइमरी में वामपंथी बर्नी सैंडर्स पर कई जीत दर्ज की है. चौदह प्रांतों में अमेरिकी टीवी नेटवर्कों ने मध्यमार्गी बाइडन के लिए अब तक नौ जीत की संभावना जतायी है. देश के दक्षिणी हिस्से में अफ्रीकी मूल के अमेरिकियों के बीच उनके लिए मजबूत समर्थन नजर आ रहा है.

बाइडन ने टेक्सास में डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीत ली है. हालांकि, कैलीफोर्निया का नतीजा आना बाकी है, जहां सैंडर्स को मजबूत समर्थन प्राप्त है. कैलिफोर्निया और माइने में उनके बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. सैंडर्स को अब तक तीन प्रांतों में जीत मिली है, जिनमें उनका गृह राज्य वेरमोंट और कोलारेडो तथा पश्चिमी प्रांत उताह शामिल हैं. वह मिनिसोटा और ओकलाहामा में हार गये हैं, जहां उन्होंने 2016 में हिलेरी क्लिंटन को हराया था.

सीनेटर एमी क्लोबुचर और इंडियाना के पूर्व मेयर पीट बुटीगीज ने न सिर्फ यह घोषणा की कि वे इस पद के लिए दौड़ से खुद को बाहर कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने तीन नवंबर को होने वाले चुनावों में 77 वर्षीय जो बाइडन की दावेदारी के समर्थन का भी ऐलान किया है. पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति पद की दौड़ से खुद के अलग होने का ऐलान करने वाले पूर्व अमेरिकी सांसद बेटो ओ-रोर्के ने भी बाइडन को समर्थन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें