16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हमले के बाद अलर्ट मोड पर फ्रांस, कड़ी जांच के बाद कुछ मस्जिदों में लटक सकता है ताला

पेरिस : आतंकी हमले (Terrorist Attack) के बाद फ्रांस (France) ने आतंकवादी पर नकेल कसने के लिए एक नयी कवायद शुरू की है. फ्रांसीसी अधिकारियों (French Officials) ने उन मस्जिदों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है, जिनपर उन्हें अलगाववाद और चरमपंथ को बढ़ावा देने का संदेह है. फ्रांसीसी मंत्री ने कहा है कि कड़ी निगरानी की जा रही है. अगर आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देते पाया गया तो कुछ मस्जिदों को बंद भी किया जा सकता है.

पेरिस : आतंकी हमले (Terrorist Attack) के बाद फ्रांस (France) ने आतंकवादी पर नकेल कसने के लिए एक नयी कवायद शुरू की है. फ्रांसीसी अधिकारियों (French Officials) ने उन मस्जिदों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है, जिनपर उन्हें अलगाववाद और चरमपंथ को बढ़ावा देने का संदेह है. फ्रांसीसी मंत्री ने कहा है कि कड़ी निगरानी की जा रही है. अगर आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देते पाया गया तो कुछ मस्जिदों को बंद भी किया जा सकता है.

फ्रांसीसी गृह मंत्री गेराल्ड डेरमैनियन (Gerald Darmanin) ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा कि फ्रांस को आकंतवादी हमलों से बचाने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है. कड़ी निगरानी की जा रही है. जांच में अगर मस्जिदों में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देते पाया गया तो ऐसे मस्जिदों में ताले लगाये जा सकते हैं. पूर्व में भी ऐसा कदम उठाते हुए फ्रांस में अक्तूबर में छह महीनों के लिए पेरिस की सभी मस्जिदों को बंद कर दिया गया है.

हाल के दिनों में फ्रांस में कई आतंकवादी हमले हुए हैं. इनमें एक मामला वह भी है जहां एक चचेन शरणार्थी द्वारा एक शिक्षक की गला काटकर हत्या है. हत्यारे ने दलील दी कि उसने शिक्षक की हत्या इसलिए कर दी कि उनके बच्चों को जो उसके पास पढ़ते थे, शिक्षक द्वारा उन्हें मोहम्मद साहब का विवादित कार्टून दिखाया गया था. इन घटनाओं के बाद से फ्रांस में अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

Also Read: इस्लामी कट्टरपंथियों के खिलाफ फ्रांस की बड़ी कार्रवाई, माली में हवाई हमले में मार गिराये 50 आतंकवादी

इसके घटना के बाद फ्रांस के नीस शहर में एक चरमपंथी ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इसे भी आतंकी हमले की श्रेणी में रखा गया. इन हमलों से परेशान फ्रांस की सरकार ने सभी मस्जिदों की जांच शुरू कर दी. गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया कि जहां भी शक हो उन्हें बंद कर दिया जाए. मंत्रालय ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में देश में हर संदिग्ध जगहों की जांच की जायेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस की आबादी के 7 फीसदी मुसलमान हैं. देश में तकरीबन 2600 मस्जिदें हैं. सरकार ने तीन साल में कार्रवाई करते हुए तीन मस्जिदों को बंद कर दिया है. ताजा हमलों के बाद 76 मस्जिदें सरकार के शक के दायरे में हैं. इनकी जांच की जा रही है. संदिग्ध गतिविधियां पाये जाने पर इन्हें बंद किया जा सकता है. पेरिस की 16 मस्जिदों की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें