अफ्रीका में फ्रेडी चक्रवात का कहर, बाढ़ और भूस्खलन के कारण 56 लोगों की मौत

अफ्रीका के मलावी और मोजाम्बिकमें चक्रवात फ्रेडी कहर बनकर टूट रहा है. चक्रवात के कारण मलावी और मोजाम्बिक में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई है.

By Agency | March 13, 2023 9:34 PM

अफ्रीका के मलावी और मोजाम्बिकमें चक्रवात फ्रेडी कहर बनकर टूट रहा है. चक्रवात के कारण मलावी और मोजाम्बिक में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई है. दोनों देशों के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. गौरतलब है कि इस भयंकर चक्रवात ने शनिवार रात को दूसरी बार महाद्वीप में दस्तक दी.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि मलावी में 51 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई अन्य लापता या घायल हैं. मोजाम्बिक में अधिकारियों ने बताया कि देश में शनिवार से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

एक पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मलावी में हुई मौतों में एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं, जिनकी चक्रवात की विनाशकारी हवाओं और भारी बारिश के कारण ब्लांटायर के नदिरांडे टाउनशिप में उनके घर के ढह जाने से मौत हो गई.

Also Read: भारत को बदनाम कर अपनी तंगहाली छिपा रहा पाकिस्तान, कर रहा मनगढ़ंत दुष्प्रचार

Next Article

Exit mobile version