इक्वाडोर: सबसे बड़े जेल में गैंगवार, 68 कैदियों की मौत

Ecuador Jail Violence: जेल के अंदर मौजूद अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह से जुड़े प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच लड़ाई का यह ताजा मामला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2021 8:04 PM

क्विटो: इक्वाडोर की सबसे बड़ी जेल ‘लिटोरल पेनिटेंशरी’ के अंदर प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच शनिवार को लंबे समय तक हुई गोलीबारी में 68 कैदी मारे गये हैं. झड़प में 25 लोग घायल भी हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. बताया गया कि घटना के काफी देर बाद तक स्थिति अनियंत्रित रही.

अधिकारियों ने बताया कि जेल के अंदर मौजूद अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह से जुड़े प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच लड़ाई का यह ताजा मामला है. घटना तटीय शहर गुआयाकिल में जेल में सुबह होने से पहले हुई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कुछ शव झुलसे हुए, जेल के अंदर जमीन पर पड़े दिख रहे हैं.

गुआस प्रांत के गवर्नर पाब्लो अरोसेमेना ने कहा कि शुरुआती लड़ाई करीब आठ घंटे तक चली. कैदियों ने पैवेलियन दो में जाने के लिए दीवार को डायनामाइट से उड़ाने का प्रयास किया और आगजनी की. अरोसेमेना ने कहा, ‘हम मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ रहे हैं, यह बहुत मुश्किल है.’

Also Read: असांजे की गिरफ्तारी के बाद इक्वाडोर पर हुए चार करोड़ साइबर हमले

राष्ट्रपति के प्रवक्ता कार्लोस जिजोन ने बताया, ‘हमें लिटोरल पेनिटेंशरी में नयी झड़पों की सूचना मिली है. हॉल 12 के कैदियों ने हॉल सात के उन लोगों पर हमला किया, जो कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे.’ उन्होंने कहा कि लगभग 700 पुलिस अधिकारी जेल के अंदर एक दल के साथ स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.

बंदूक और विस्फोटकों से लैस थे कैदी

उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या अधिकारियों ने परिसर पर नियंत्रण हासिल कर लिया है या घटना में कोई और हताहत हुआ है. इससे पूर्व दो महीने पहले सितंबर में लिटोरल जेल में गिरोहों के बीच रक्तपात हुआ था, जिसमें 119 लोग मारे गये थे. जेल में 8,000 से अधिक कैदी हैं. पुलिस कमांडर जनरल तान्या वरेला ने कहा कि ड्रोन से पता चला कि तीन पैवेलियन में कैदी बंदूकें और विस्फोटकों से लैस थे.

अधिकारियों ने बताया कि कैदियों को आपूर्ति में लगे वाहनों के माध्यम से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी और कभी-कभी यह ड्रोन के द्वारा भी किया जाता है. राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो द्वारा अक्टूबर में घोषित राष्ट्रीय आपातकाल के बीच जेल में हिंसा की घटना हुई है. राष्ट्रीय आपातकाल सुरक्षा बलों को मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अपराधों से लड़ने का अधिकार देती है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version