Gaza Genocide: गाजा में तबाही का मंजर,इजराइली हमले में स्कूल बना मौत का घर!

Gaza Genocide: शनिवार शाम इजराइली हवाई हमले में गाजा पट्टी के मध्य क्षेत्र में स्थित एक स्कूल को निशाना बनाया गया, जिसमें बच्चों समेत कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. यह स्कूल विस्थापित फलस्तीनियों के लिए शरणस्थल बना हुआ था. इजराइल ने यह हमला हमास के कमान एवं नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाते हुए किया.

By Suhani Gahtori | July 27, 2024 10:50 PM
an image

Gaza Genocide: गाजा के दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), के एक स्कूल को शनिवार शाम इजरायली हवाई हमले ने निशाना बनाया. इस हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई जिसमे मासूम बच्चे भी शामिल थे. इस स्कूल में विस्थापित फलस्तीनियो को शरण दी गई थी. ये हमले ऐसे समय में हुए, जब फलस्तीन के वार्ताकार प्रस्तावित संघर्षविराम पर चर्चा के लिए अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों से मिलने की तैयारी कर रहे थे.

गाज़ा में मौत का भयावह खेल

इजराइली हमले में दीर अल-बलाह में एक स्कूल में शरण लिए हुए कम से कम 30 लोग घायल हो गए. घायलों को अल अक्सा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया . मृतकों में सात बच्चे और सात महिलाएं भी शामिल हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/F51I8RLf_JbgwsvH.mp4
स्कूल बना मौत का घर!

वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि उसने हमास की कमान एवं नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया, जिसका इस्तेमाल हथियार रखने और हमलों की योजना बनाने के लिए किया जाता था. वहीं, हमास ने एक बयान में इजराइली सेना के इस दावे को खारिज किया. गाजा में नागरिक सुरक्षा कार्यकर्ताओं ने बताया कि हजारों लोग स्कूल में शरण लिए हुए हैं, जहां एक चिकित्सा केंद्र भी है.

Also read: USA Election updates: राष्ट्रपति चुनाव की रेस में कमला हैरिस की एंट्री, आधिकारिक घोषणा से बढ़ी सियासी गर्मी

युद्ध पर विराम लगाने की योजना

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि शनिवार को अन्य हमलों में 12 लोग मारे गये. जबकि अमेरिका, मिस्र, कतर और इजराइल के अधिकारी रविवार को संघर्षविराम पर चर्चा करने के लिए इटली में बैठक करेंगे. इजराइल की सेना ने शनिवार को खान यूनिस पर योजनाबद्ध हमले से पहले गाजा में निर्दिष्ट मानवीय क्षेत्र के एक हिस्से को खाली करने का आदेश दिया. इजरायल द्वारा यह आदेश उस क्षेत्र से किए गए रॉकेट हमले के जवाब में दिया गया था.

देखिए कुपवाड़ा एनकाउंटर

Exit mobile version