इजरायल और हमास की लड़ाई में चरमराई गाजा पट्टी की चिकित्सा व्यवस्था, घायलों और मृतकों की लाशों से खचाखच भरे हैं अस्पताल

गाजा पट्टी में हमास और इजराइल के बीच करीब 10 दिन पहले जंग शुरू हुई थी. दोनों के बीच जारी इस जंग के दौरान यहां के नागरिकों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया था. सबसे बड़ी चिंता की बात तो यह है कि इजरायल और हमास के इस हमले में गाजा पट्टी में कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए एकमात्र प्रयोगशाला पूरी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसकी वजह से इसे बंद कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2021 8:49 PM
an image

गाजा सिटी : इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में हो रही जंग में वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. बीते 10 सालों में इस साल चौथी बार जंग लड़ी जा रही है. आलम यह है कि गाजा पट्टी के अस्पताल दोनों ओर से किए जा रहे हवाई हमलों में मारे गए लोगों की लाशों और इलाज कराने वाले घायलों से खचाखच भरे पड़े हैं. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, गाजा पट्टी जैसे छोटे इलाके के अस्पतालों में जरूरी दवाएं खत्म हो चुकी हैं और इस हमले में यहां के दो सबसे अधिक लोकप्रिय डॉक्टर भी मारे जा चुके हैं.

बता दें कि गाजा पट्टी में हमास और इजराइल के बीच करीब 10 दिन पहले जंग शुरू हुई थी. दोनों के बीच जारी इस जंग के दौरान यहां के नागरिकों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया था. सबसे बड़ी चिंता की बात तो यह है कि इजरायल और हमास के इस हमले में गाजा पट्टी में कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए एकमात्र प्रयोगशाला पूरी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसकी वजह से इसे बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों इस बात की चिंता सता रहा है कि कोरोना का संक्रमण अस्थायी शिविरों में रह रहे हजारों विस्थापित के बीच तेजी से फैल सकता है.

संयुक्त राष्ट्र के स्कूल में ठहरे हुए हैं 1,400 विस्थापित

संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित एक स्कूल में नवाल अल-दनाफ और उनके पांच बच्चे पांच अन्य परिवारों के साथ एक ही कमरे में रहते हैं. यहां का यह स्कूल करीब 1,400 लोगों की शरणस्थली बनी हुई है. अल-दनाफ उत्तरी गाजा के बैत लाहिया शहर पर इजरायल की बमबारी के बाद बचते-बचाते हुए भागकर यहां आई है. अल-दनाफ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र की ओर से चलाया जा रहा यह स्कूल फिलहाल हमास और इजरायल की जंग से सुरक्षित है, लेकिन जब कोरोना की बात आती है तो एक कमरे में पांच परिवार रह रहे हैं. हर कोई एक-दूसरे को संक्रमित कर सकता है.

इजरायल-हमास की जंग में पहले ही ध्वस्त हो गए थे क्लिनिक और अस्पताल

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए के मीडिया सलाहकार अदनान अबू हसना ने कहा कि गाजा पट्टी का स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा इस जंग के पहले से ही पूरी तरह ध्वस्त हो गया था. इजरायल और गाजा के हमास शासकों के बीच पहले के तीन युद्धों के दौरान भी अस्पतालों और क्लिनिकों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और चिकित्साकर्मियों को मारा दिया गया.

हवाई हमलों में 227 लोगों की मौत, 1600 से अधिक घायल

अबू हसना ने कहा कि अब यहां के स्वास्थ्य केंद्र जंग में घायल हुए लोगों का इलाज करने और गाजा के 20 लाख लोगों की रोज की जरूरतों को पूरा करने की समस्या से जूझ रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हवाई हमलों में 64 बच्चों समेत कम से कम 227 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 1,600 से अधिक घायल हैं. रॉकेट हमलों से इजराइल में 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.

Also Read: एयरटेल की कस्टमर्स को चेतावनी : महामारी में सक्रिय हैं साइबर क्रिमिनल्स, मोबाइल यूजर्स को कभी भी बना सकते हैं ठगी का शिकार

Posted by : Vishwat Sen

Exit mobile version