18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Pandemic : कोरोना से Economy चौपट, जर्मनी के वित्त मंत्री ने की आत्महत्या

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई को लेकर ‘बेहद चिंतित' जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली.

फ्रैंकफर्ट एम मेन : कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई को लेकर ‘बेहद चिंतित’ जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली.

शाएफर (54) शनिवार को रेल पटरी पर मृत मिले थे. वीसबैडेन अभियोजक के कार्यालय ने मंत्री द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई है. हेसे के मुख्यमंत्री वॉल्कर बॉफियर ने एक बयान में कहा, हम स्तब्ध हैं. हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम अत्यंत दु:खी हैं.

हेसे में जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट है जहां ड्यूश बैंक और कॉमर्जबैंक का मुख्यालय है. यूरोपीयन सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में ही है. राज्य के वित्त मंत्री की मौत की खबर से बेहद दु:खी नजर आ रहे बॉफियर ने कहा कि शाएफर इस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से उबरने में कंपनियों एवं कर्मियों की मदद करने के लिए ‘दिन-रात’ काम कर रहे थे.

चांसलर एंजेला मार्केल के निकट सहयोगी बॉफियर ने कहा, आज हमें यह मानना होगा कि वह बेहद चिंतित थे. विशेषकर इस मुश्किल समय में हमें उनके जैसे ही व्यक्ति की आवश्यकता थी. शाएफर के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.

एंजेला मर्केल ने कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए नागरिकों से अनुशासन की अपील की

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर देश के नाम अपने पहले संबोधन में नागरिकों से इस वायरस के प्रसार को कम करने के लिए अनुशासन का पालन करने की अपील की है. मर्केल ने साथ ही यह भी स्वीकार किया कि एक ऐसी महिला के लिए स्वतंत्रता छोड़ना बहुत मुश्किल है जो एक कम्युनिस्ट पूर्वी जर्मनी में पली बढ़ी है.

उसके बाद 65 वर्षीय मर्केल वही नीला पैंटसूट पहनकर भोजन, शराब और टॉयलेट पेपर लेने के लिए अपने स्थानीय सुपरमार्केट आयी जो उन्होंने अपने टेलीविज़न संबोधन के दौरान पहना था. उनके लिए यह एक नियमित खरीदारी थी, लेकिन किराना स्टोर पर किसी के द्वारा खींची गई तस्वीरें वैश्विक संकट के बीच शांत नेतृत्व के एक संकेत के रूप में दुनिया भर में साझा की गईं.

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच मर्केल घरेलू नीति पर दृढ़ता से जोर दे रही हैं. मर्केल जर्मनी में 14 साल से अधिक समय तक शासन में रही हैं और उन्हें संकट का प्रबंधन करने का एक दशक से अधिक का अनुभव है. उन्होंने 2008 के वित्तीय संकट में अपने देशवासियों को आश्वस्त किया था कि उनकी बचत सुरक्षित है.

उन्होंने संबोधन में अपने देशवासियों से कहा, यह गंभीर स्थिति है, इसे गंभीरता से लें. जर्मनी के एकीकरण के बाद से- नहीं, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से – हमारे देश के लिए ऐसी कोई चुनौती नहीं रही है जिसमें एकजुटता के साथ काम करना बहुत मायने रखता है.

उन्होंने कहा, मेरे जैसे किसी व्यक्ति के लिए जिसके लिए यात्रा और आंदोलन की स्वतंत्रता एक कठिनता से हासिल जीत थी, इस तरह के प्रतिबंधों को अत्यंत जरूरी के तौर पर ही पूरी तरह से उचित ठहराया जा सकता है.

उन्होंने कहा, लेकिन ये फिलहाल जान बचाने के लिए अपरिहार्य है. यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरे सबसे अधिक मामले जर्मनी में दर्ज किये गए हैं. यहां इस वायरस से संक्रमित 57,695 मामले हैं लेकिन इससे 433 लोगों की ही मृत्यु हुई है. अकेले इटली में 10,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है. गुरुवार रात एक ऑडियो संदेश में, मर्केल ने चेतावनी दी थी कि कोरोना वायरस पर जीत की घोषणा करना अभी जल्दबाजी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें