Germany Shooting: जर्मनी के हैम्बर्ग में अंधाधुंध फायरिंग से कोहराम, गोलीबारी में 6 की मौत और दर्जनों घायल

Germany Shooting: जर्मनी पुलिस ने बताया कि फायरिंग गुरुवार की रात करीब 9:15 बजे हुई. बताया गया कि इस गोलीबारी में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, कुछ की मौत भी हो गई है.

By Samir Kumar | March 10, 2023 8:59 AM

Germany Shooting: जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में बंदूकधारियों ने रविवार को एक चर्च में अंधाधुंध फायरिंग कर दिया. इस गोलीबारी में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि घटना में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

लोगों से घरों में रहने की अपील

जर्मनी पुलिस ने बताया कि फायरिंग गुरुवार की रात करीब 9:15 बजे हुई. पुलिस ने ट्विटर कर बताया कि शुरुआती संकेतों के अनुसार, ग्रॉसबोरस्टेल जिले के डेलबोएज स्ट्रीट में एक चर्च में गोलियां चलाई गईं. इस गोलीबारी में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, कुछ की मौत भी हो गई है. उन्होंने आपदा चेतावनी ऐप का उपयोग करके लोगों को क्षेत्र में अत्यधिक खतरे के प्रति सचेत किया है. जर्मनी पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कई सड़कों को बंद कर दिया गया है. साथ ही आम जनता को क्षेत्र से दूर रहने के लिए लगातार मैसेज भेजा जा रहा है. पुलिस ने स्थानीय निवासियों को घर के अंदर रहने और केवल बहुत अधिक जरूरी होने पर ही फोन का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है, ताकि नेटवर्क पर बोझ न पड़े.

हमले के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं

इस हमले के पीछे के मकसद पर पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हैम्बर्ग के मेयर पीटर चेंचचर ने कहा कि मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. पुलिस अपराधियों का पता लगाने और पृष्ठभूमि स्पष्ट करने के लिए तेजी से काम कर रही है.

इससे पहले भी सामने आए थे मामले

बताते चलें कि जर्मनी में हाल के कुछ वर्षों में जिहादियों और चरमपंथियों की ओर से कई हमले किए गए हैं. इससे पहले दिसंबर, 2016 में बर्लिन के क्रिसमस बाजार में इस्लामवादी चरमपंथियों की ओर से किए गए सबसे घातक ट्रक भगदड़ में बारह लोग मारे गए थे. वहीं, ट्यूनीशियाई में भी कुछ दिन पहले हमला हुआ था. वहीं, फरवरी 2020 में मध्य जर्मन शहर हानाऊ में एक दक्षिणपंथी चरमपंथी ने दस लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और पांच अन्य को घायल कर दिया. 2019 में योम किप्पुर के यहूदी अवकाश पर हाले में एक नव-नाजी ने जबरन घुसने की कोशिश की. इस दौरान उसने गोली भी चलाई, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version