Corona Vaccine News: दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) तबाही मचा रहा है. अधिकांश देशों में कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination) का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए सरकारें अपने स्तर से कई प्रयास कर रही हैं. भारत में जहां सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन ड्रोन से पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. वहीं, एक देश ऐसा भी है जहां वैक्सीन लगवाने वालों को फ्री में कार दी जा रही है. महाराष्ट्र टाइम्स की खबर के मुताबिक ये ऑफर रूस के मॉस्को शहर में दिया जा रहा है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ देशों में लोग अभी भी वैक्सीन को लेकर रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इसका एक बड़ा कारण वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियां हैं. रूस की राजधानी मॉस्को में टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए वैक्सीन लगवाने वालों को कार देने का वादा किया गया है. शहर के महापौर सर्गेई सोबयानिन ने घोषणा की है कि जो भी वैक्सीन लगवायेगा उसे मुफ्त में कार दी जायेगी.
दरअसल सभी वैक्सीन लगवाने वालों को तोहफे में कार नहीं दी जायेगी. वैक्सीन लगवाने वाले लोग एक लॉटरी में शामिल होंगे और उसी के आधार पर विजेता की घोषणा की जायेगी. लक्की ड्रा के विजेता को मुफ्त में करीब 10 लाख की कार दी जायेगा. यह योजना 11 जुलाई तक लागू रहेगी. हर हफ्ते 5 कार उपहार में दी जायेगी. इस प्रकार करीब 20 लोगों को कार जीतने का मौका मिलेगा.
मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन (Sergei Sobyanin) ने पिछले रविवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा था कि ऐसा वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि ऐसा करने से वैक्सीनेशन को गति मिलेगी और खासकर युवा टीकाकरण में भाग लेंगे. रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि पिछले कुछ हफ्ते से शहरी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की गति काफी कम हो गयी है.
उल्लेखनीय है कि रूस की राजधानी मॉस्को में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा पाये जा रहे हैं. पिछले साल कोरोना की पहली लहर में रूस ने सबसे पहले वैक्सीन बनाने का दावा किया था. लेकिन इस देश में अभी भी पर्याप्त संख्या में लोगों को कोरोना का टीका नहीं लगाया जा सका है. रूस भी कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. यहां भी हर दिन 14000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.