जावेद के प्यार में चीन छोड़कर पाकिस्तान पहुंची गाओ फेंग, जानें दोनों प्रेमियों ने कैसे कम की सरहदों की दूरी

चीनी महिला को समरबाग इलाके में पूर्ण सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. हालांकि मुहर्रम और इलाके में सुरक्षा कारणों की वजह से उसे खुले में घूमने नहीं दिया जा रहा है. जानें दोनों की प्रेम कहानी कैसे हुई शुरू

By Amitabh Kumar | July 27, 2023 6:08 PM
an image

अभी सीमा हैदर और अंजु की प्रेम कहानी की चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दरअसल, सरहद के आर-पार प्रेम कहानी का एक और मामला सामने आया है. इस बार चीन की एक महिला की सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी युवक से मुलाकात हुई और ये मुलाकात प्यार में बदल गया. लड़के के प्यार में पड़ने के बाद उससे मिलने चीनी महिला खैबर पख्तूनख्वा आ पहुंची.

इस लव स्टोरी को लेकर पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, मीडिया द्वारा महिला की पहचान गाओ फेंग के रूप में की गयी है, जो तीन महीने के वीजा पर गिलगिट के रास्ते चीन से बुधवार को इस्लामाबाद पहुंची. 21 वर्षीय युवती को उसका 18 वर्षीय दोस्त जावेद लेने पहुंचा था, जो अफगानिस्तानी सीमा से सटे बाजौर जनजातीय जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.

बाजौर में सुरक्षा हालात के चलते युवती के प्रेमी जावेद ने अपनी दोस्त को अपने गृहनगर न ले जाकर लोअर दीर जिले के समरबाग तहसील में अपने मामा के घर ले गया है. पुलिस की मानें तो, दोनों पिछले तीन साल से ‘स्नैपचैट’ के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में थे और इसी दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी और दोनों ने एक दूसरे से मिलने का फैसला किया.

Also Read: Seema Haider: सीमा हैदर के फर्जी आधार कार्ड मामले में बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया जनसेवा केंद्र संचालक

लोअर दीर जिले के पुलिस अधिकारी जियाउद्दीन ने मीडिया को बताया कि चीनी महिला को समरबाग इलाके में पूर्ण सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. हालांकि मुहर्रम और इलाके में सुरक्षा कारणों की वजह से उसे खुले में घूमने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि महिला के यात्रा दस्तावेज बिल्कुल वैध हैं. उन्होंने बताया कि उसने अभी तक जावेद से निकाह नहीं किया है.

अंजू और नसरुल्ला में हुआ प्रेम

आपको बता दें कि इससे पहले भारत के राजस्थान की 34 वर्षीय अंजू अपने 29 वर्षीय पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर जिले में आ पहुंची थी. अंजू की फेसबुक पर नसरुल्ला से मुलाकात हुई थी और इसके बाद दोनों में प्यार हो गया. बाद में अंजू ने इस्लाम कबूल कर नसरुल्ला से निकाह कर लिया था और अब उसका नया नाम फातिमा है.

Also Read: ‘हमारे लिए मर गई अंजू’… निकाह की बात सुनकर छलका पिता का दर्द, कहा- अब हमारा कोई रिश्ता नहीं

‘जियो न्यूज’ की मंगलवार की खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पैदा हुई और राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली अंजू ने एक छोटा वीडियो साझा किया जिसमें वह कहती है कि वह पाकिस्तान में ‘‘सुरक्षित महसूस करती है.’’अंजू ने वीडियो में कहा कि मैं सभी को यह संदेश देना चाहती हूं कि मैं यहां कानूनी तौर पर और योजना बनाकर आयी हूं. यह दो दिन की बात नहीं है कि मैं यहां अचानक आ गयी मैं यहां सुरक्षित हूं. अंजू ने कहा कि मैं सभी मीडियाकर्मियों से अनुरोध करती हूं कि वे मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान न करें. अंजू की शादी अरविंद से हुई थी, जो राजस्थान में रहते हैं. उनकी 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है. अंजू वाघा-अटारी सीमा के जरिए भारत से वैध तरीके से पाकिस्तान पहुंची थी.

Also Read: Anju Nasrullah Love Story: अंजू ने की पाकिस्तानी नसरुल्लाह से शादी, वेडिंग शूट वीडियो वायरल

सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी

इसी तरह के एक और मामले में पाकिस्तान की 30 वर्षीय सीमा हैदर, 22 वर्षीय हिंदू युवक सचिन से मिलने के लिए अपने चार बच्चों के साथ भारत जा पहुंची थी. दोनों की मुलाकात 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलते वक्त हुई थी. इन दोनों ने भी अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाया और शादी कर ली. उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, सीमा और सचिन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा में रहते हैं, जहां सचिन एक किराने की दुकान चलाता है.

Also Read: Seema Haider: सीमा हैदर के फर्जी आधार कार्ड मामले में बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया जनसेवा केंद्र संचालक

पिछले दिनों सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया था जिसमें उसके हाथ में पानी चढ़ाने का सामना लगा नजर आ रहा था. इसका मतलब है कि सीमा बीमार है. इस वीडियो पर लोग लगातार सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पाकिस्तान से भारत पहुंची इस महिला को लोग संदेह की नजर से भी देख रहे हैं.

Exit mobile version