Watch Video : सोने की खान बनी मौत का कुआं, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह
Gold Mines Tragedy Video : दक्षिण अफ्रीका का एक वीडियो देखकर आपकी रूह भी कांप जाएगी. वीडियो अवैध सोने की खदान का है.
Gold Mines Tragedy Video : दक्षिण अफ्रीका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें कुछ लाशें नजर आ रहीं हैं. यह एक अवैध सोने की खदान का वीडियो बताया जा रहा है. खबरों के अनुसार, खदान में कार्रवाई के दौरान हैरान करने वाली चीजें देखने को मिली. जब यहां फंसे लोगों को बचाने के लिए अभियान शुरू किया गया, तो वहां के हालात देखकर अधिकारी और बचाव दल की आंखें फटी की फटी रह गई. अवैध रूप से काम पर लगाए लोग यहां महीनों से जमीन के अंदर ही ठिकाना बनाए हुए थे. वीडियो में शव टेम्पररी बॉडी बैग में लपेटा हुआ नजर आ रहा है.
भोजन, पानी और दवाइयों की आपूर्ति थी खान में बंद
वीडियो में कुछ खनिक बेहद कमजोर हालत में नजर आ रहे हैं. उनकी सांस चल रही है. दरअसल, पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ देश व्यापी कैंपेन शुरू किया था. इसके बाद से इन सभी लोगों ने जमीन के अंदर ही शरण ले रखी थी. बीबीसी ने इस संबंध में एक खबर प्रकाशित की है. खबर के अनुसार, अधिकारियों ने पिछले साल भोजन, पानी और दवाइयों की आपूर्ति रोक दी थी. तर्क देते हुए कहा गया था कि खनिक जानबूझकर और बिना मंजूरी के शाफ्ट में घुसे हुए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि जोहांसबर्ग से लगभग 145 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में यह खदान स्थित है. इसमें में कार्रवाई शुरू होने के बाद 100 से अधिक अवैध खनिक जमीन के अंदर मारे गए. हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है.
लोग भूखे हैं, मदद की जरूरत है: वीडियो से आ रही है आवाज
ट्रेड यूनियन, जनरल इंडस्ट्रीज वर्कर्स ऑफ साउथ अफ्रीका (गिवुसा) द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है. इसमें दर्जनों शर्टलेस पुरुष गंदे फर्श पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे धुंधले वीडियो में नजर आ रहे हैं. कैमरे के पीछे से एक पुरुष की आवाज आ रही है. वह यह कहते हुए सुना जा सक है कि यहां लोग भूखे हैं और उन्हें मदद की जरूरत है. हम आपको उन लोगों के शव दिखाने जा रहे हैं जो जमीन के अंदर ही मारे गए लोगों की है. दूसरे वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि लोग भूख के कारण मर रहे हैं. फिर वह मरने वालों की संख्या 96 बताता है….मदद और भोजन की भीख मांगता है.