13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूक्रेन में गूगल ने की कार्रवाई, इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने पर लगायी रोक

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये प्रोपगेंडा फैलाया जा रहा है. विश्लेषकों ने कहा है कि टिकटॉक (TikTok) की मदद से रूस लगातार यूक्रेन के खिलाफ प्रोपगेंडा फैला रहा है.

मास्को: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukrain War) के बीच गूगल (Google) ने बड़ी कार्रवाई की है. गूगल ने यूक्रेन में रूसी मोबाइल ऐप आरटी चैनल (Russian Mobile App RT Channel) को बैन कर दिया है. यानी यूक्रेन में अब लोग आरटी चैनल (RT Mobile App) को डाउनलोड नहीं कर सकेंगे. रूसी संवाद एजेंसी स्पुतनिक के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने रविवार (27 फरवरी 2022) को यह जानकारी दी है.

यूक्रेन सरकार के आग्रह पर गूगल ने की कार्रवाई

न्यूज एजेंसीज ने बताया है कि यूक्रेन सरकार के आग्रह पर गूगल (Google) ने यह कार्रवाई की है. बताया गया है कि कीव (Kyiv) ने गूगल से अपील की थी कि यूक्रेन में आरटी मोबाइल ऐप्लीकेशन (RT Mobile App) को उसके क्षेत्र में डाउनलोड किये जाने पर रोक लगायी जाये. कीव के इस आग्रह पर गूगल ने मोबाइल ऐप पर रोक लगा दी है.

टेलीग्राम चैनल पर जारी किया गया बयान

ब्रॉडकास्टर ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) पर एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है. इससे पहले गूगल ने घोषणा की कि उसने रूस की सरकारी मीडिया के इस चैनल पर रोक लगा दी गयी है. दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन ने कहा है कि आरटी चैनल (RT Channel) पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है.

Also Read: Russia Ukraine War News: छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा- कीव और खारकीव में फंसे भारतीयों को निकाले सरकार

सैन्य कार्रवाई के बीच सरकारी मीडिया पर बैन

गूगल ने यह भी कहा है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की ओर से की जा रही सैन्य कार्रवाई के बीच सरकारी मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया गया है. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media) के जरिये प्रोपगेंडा भी फैलाया जा रहा है. विश्लेषकों ने कहा है कि टिकटॉक (TikTok) की मदद से रूस लगातार यूक्रेन के खिलाफ प्रोपगेंडा फैला रहा है.

Also Read: रूस-युक्रेन युद्ध: TikTok की मदद से यूक्रेन के खिलाफ ‘प्रोपगेंडा’ फैला रहा है रूस

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें