उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया के गोरोन्यो शहर में साप्ताहिक हाट पर बंदूकधारियों का हमला, 43 की मौत
सोकोतो के गवर्नर अमीनू वजीरी तंबुवाल ने एक बयान में कहा कि हमला रविवार को गोरोन्यो के एक साप्ताहिक बाजार में शुरू हुआ और सोमवार सुबह तक जारी रहा.
लागोस : उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया के सोकोतो राज्य के गोरोन्या शहर के एक बाजार पर हथियारबंद बूंदकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें 43 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हमले के बाद राज्य सरकार ने कहा कि एक संदिग्ध आपराधिक गिरोह के बंदूकधारियों ने उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया के सोकोतो राज्य के एक गांव के बाजार पर हमला कर दिया, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए हैं.
मीडिया की खबरों के अनुसार, सोकोतो सरकार के प्रवक्ता मुहम्मद बेल्लो ने एक बयान में कहा कि सोकोतो राज्य के गोरोन्यो गांव में बंदूकधारियों के हमले में 43 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. बेल्लो ने कहा कि हमला सोमवार की शाम गोरोन्यो जिले में हुआ है. उन्होंने कहा कि यह एक बाजार का दिन था और यहां पर कई व्यापारी आए हुए थे.
सोकोतो के गवर्नर अमीनू वजीरी तंबुवाल ने एक बयान में कहा कि हमला रविवार को गोरोन्यो के एक साप्ताहिक बाजार में शुरू हुआ और सोमवार सुबह तक जारी रहा. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हथियारों से लैस डाकुओं के गिरोहों ने वर्षों से उत्तर-पश्चिम और मध्य नाइजीरिया में दहशत फैला रखा है. इन लोगों ने गांवों में छापेमारी और लूटपाट मचाई, लेकिन हाल के महीनों में उनके हमले और भी हिंसक हो गए हैं.
Also Read: छात्रा ने बंदूकधारी बदमाशों का हौसला किया पस्त, स्कूटी छोड़ भागे लुटेरे
नाइजीरिया के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया के सोकोतो राज्य के गोरोन्यो गांव के साप्ताहिक बाजार पर बंदूकधारियों के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है. सोकोतो राज्य के गवर्नर अमीनू वज़ीरी तंबुवाल ने सोमवार शाम एक अपने बयान में कहा कि डाकुओं के एक समूह ने रविवार रात राज्य में गोरोन्यो स्थानीय सरकार क्षेत्र के मुख्यालय गोरोन्यो शहर पर हमला किया, जिसमें कम से कम 43 लोग मारे गए.