29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के विवाद में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ही परिवार के नौ लोगों की हत्या

पुलिस ने कहा कि बुधवार को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने उनके घर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे परिवार के नौ सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना मालाकंद जिले के बटखेला तहसील में हुई.

पेशावर : शादी संबंधी विवाद को लेकर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक घर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी कर बुधवार को एक परिवार के नौ सदस्यों की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मलाकंड जिले की बटखेला तहसील में अज्ञात हमलावरों ने तीन महिलाओं और छह पुरुषों समेत एक ही परिवार के नौ सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर स्थानीय ‘लेवीज’ बल मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बटखेला अस्पताल भेजा. पुलिस के मुताबिक, हत्या के कारण का फिलहाल पता नहीं है और मामले की जांच की जा रही है.

अज्ञात हमलावरों में तीन महिला-छह पुरुषों को मारी गोली

पुलिस ने कहा कि बुधवार को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने उनके घर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे परिवार के नौ सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना मालाकंद जिले के बटखेला तहसील में हुई और और अज्ञात हमलावरों ने तीन महिलाओं और छह पुरुषों सहित एक ही परिवार के नौ सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय लेवीज बल घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बटखेला अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस के मुताबिक मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान को हर हाल में आना होगा भारत, ICC ने कहा- एग्रीमेंट में किया है हस्ताक्षर

शादी संबंधी विवाद को लेकर रिश्तेदारों ने की हत्या

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शादी संबंधी विवाद को लेकर रिश्तेदारों ने एक ही परिवार के नौ लोगों की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि वारदात मलाकंड जिले की बटखेला तहसील की है और तीन महिलाओं और छह पुरुषों समेत एक ही परिवार के नौ सदस्यों की सोते हुए रिश्तेदारों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी. उन्होंने घर में घुसने के बाद इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, इस नृशंस हत्याकांड के लिए शादी से संबंधित विवाद था और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

कातिलों को पकड़ने के लिए इलाके सील

कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहम्मद आजम खान ने पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश तेज करने का निर्देश दिया है. पुलिस ने कातिलों को पकड़ने के लिए जिले से निकलने और प्रवेश करने के सभी स्थलों को सील कर दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को इंसाफ के कटघरे में खड़ा किया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाएगा.

अप्रैल में सात शिक्षकों की हत्या की गई

बताते चलें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में पिछले दो महीने में गोलीबारी की यह दूसरी बड़ी घटना है. अप्रैल के महीने में खुर्रम जिले में फायरिंग की एक घटना में सात लोगों की हत्या कर दी गई थी. मरने वालों में सभी के सभी शिक्षक थे. शिक्षकों पर यह हमला उस वक्त किया गया था, जब वे परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार कर रहे थे. तभी कार सवार कुछ हमलावर स्कूल के बाहर लगे बैरिकेड्स को तोड़ते हुए अंदर घुस गए थे और सीधे उस कमरे में चले गए थे, जहां अध्यापक पेपर का सेट तैयार कर रहे थे. हमले के वक्त स्कूल के बाहर पुलिस के जवान भी थे लेकिन गोलियों की आवाज सुनने के बाद वो भी दुम दबा के भाग खड़े हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें