Loading election data...

H3N8 Virus: एच3ए8 बर्ड फ्लू से पहली बार इंसान की मौत, WHO ने दी जानकारी

डब्ल्यूएचओ ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार 16 मार्च 2023 को ग्वांगडोंग प्रांत की एक 56 वर्षीय महिला की मौत कथित रूप से एच3ए8 बर्ड फ्लू से हुई. महिला को 3 मार्च 2023 को गंभीर निमोनिया के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

By ArbindKumar Mishra | April 12, 2023 6:50 PM

एच3ए8 बर्ड फ्लू से पहली बार किसी इंसान की मौत की खबर सामने आ रही है. यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दी है. हालांकि इंसानों में संक्रमण के मामले पहले भी आ चुके हैं. एच3ए8 बर्ड फ्लू से कुल तीन लोग संक्रमित हो चुके हैं. तीनों मामले चीन से आये हैं.

एच3ए8 बर्ड फ्लू से महिला की मौत

डब्ल्यूएचओ ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार 16 मार्च 2023 को ग्वांगडोंग प्रांत की एक 56 वर्षीय महिला की मौत कथित रूप से एच3ए8 बर्ड फ्लू से हुई. महिला को 3 मार्च 2023 को गंभीर निमोनिया के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

H3N8 वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैलता

H3N8 वायरस का एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलने का अबतक एक भी केस सामने नहीं आया है. रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि इसका संक्रमण एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैलता है. H3N8 वायरस पक्षियों में बेहद आम है.

Also Read: बिहार में H3N2 वायरस और स्वाइन फ्लू के बाद कोरोना की वापसी, मरीज मिलने से बढ़ी चिंता

H3N8 बर्ड फ्लू क्या है?

H3N8 बर्ड फ्लू 1960 के दशक में पहली बार जंगली पक्षियों में पाया गया. उसके बाद यह अन्य जानवरों में भी पाया गया. उत्तरी अमेरिकी जलपक्षी में H3N8 वायरस के उभरने के बाद, यह 2002 में फिर से सामने आया. इस वायरस से कुत्ते और घोड़ों के भी संक्रमित होने के मामले सामने आये.

Next Article

Exit mobile version