PM Modi Address Indian Community: पीएम मोदी बोले- कुवैत आने में किसी भारतीय प्रधानमंत्री को 4 दशक लग गए

PM Modi Address Indian Community: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां भारतीय समुदाय के लोगों से उन्होंने मुलाकात की.

By ArbindKumar Mishra | December 21, 2024 7:25 PM

PM Modi Address Indian Community: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में कहा- कुवैत की यादें हमारे वर्तमान से जुड़ा है. कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पीएम मोदी ने कहा, “उत्तर, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण से लोग, जो अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं, यहां हैं – ‘लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है – भारत माता की जय”. पीएम मोदी ने कहा, “यह मेरे लिए एक विशेष क्षण है 43 साल, चार दशक से भी अधिक समय के बाद, कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत आया है. भारत से कुवैत पहुंचने में चार घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए.”

पीएम मोदी ने कुवैत में भारतीयों को देखकर कहा- छोटा हिंदुस्तान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं अभी ढाई घंटे पहले ही कुवैत पहुंचा हूं, जब से यहां कदम रखा है, मुझे चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी का एहसास हो रहा है1 आप सभी भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं, लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे एक छोटा हिंदुस्तान मेरे सामने आ गया हो.”

पीएम मोदी बोले- भारत के कौशल और जनशक्ति की नए कुवैत को जरूरत

“व्यापार और नवाचार के माध्यम से कुवैत एक गतिशील अर्थव्यवस्था बनना चाहता है. भारत भी नवाचार और अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. भारत के पास वह कौशल, प्रौद्योगिकी, नवाचार और जनशक्ति है जिसकी ‘नए’ कुवैत को आवश्यकता है.”

कुवैत में लहराया भारतीय ध्वज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रवासी भारतीयों ने अपने हाथ में तिरंगा लेकर मोदी-मोदी के नारे लगाए.

पीएम मोदी ने भारतीय कामगारों से की मुलाकात

भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया और भारतीय श्रमिकों से मुलाकात की.

Also Read: PM Modi Kuwait Visit: कौन हैं 101 साल के मंगल हांडा, जिससे पीएम मोदी ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी को देखकर उत्साहित हुए भारतीय समुदाय के लोग

‘हला मोदी’ कार्यक्रम में शामिल भारतीय प्रवासी समुदाय के एक सदस्य ने कहा, “मैंने गुजराती पोशाक पहनी है और मुझे गुजरात बहुत पसंद है. मैं प्रधानमंत्री मोदी को देखकर बहुत उत्साहित हूं. प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से वे हमें देश में निवेश करने का अवसर दे रहे हैं.”

Also Read: One Nation One Election की परंपरा इंदिरा गांधी की वजह से टूटी, BJP सांसद का कांग्रेस पर हमला

43 साल बाद किसी प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा

प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है.

Also Read: PM Modi Kuwait Visit : कभी कुवैत और भारत के बीच होता था घोड़ों का व्यापार, लकड़ी लेकर पहुंचते थे व्यापारी

Next Article

Exit mobile version