Israel-Hamas war: इजरायल-हमास युद्ध में समझौते की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. युद्ध की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है. इजरायली सेना ने गाजा की सुरंग में 6 इजरायली बंधकों के शव बरामद किए हैं. बंधकों की हत्या के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आग बबूला हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि हमास के साथ इसका बराबर हिसाब किया जाएगा. हत्यारे नहीं चाहते कि युद्ध विराम हो लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि इजरायली नागरिकों को मार कर आप बच नहीं सकते. हत्यारों का पीछा किया जाएगा और उन्हें पड़कर हिसाब बराबर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर ED का छापा, संजय सिंह ने कहा- मोदी की तानाशाही
प्रधानमंत्री के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन
इजरायली सेना ने बताया है कि उसने गाजा की एक सुरंग से 6 इजरायली बंधकों की लाश बरामद की है. इन 6 बंधकों में एक इजरायली-अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. इसके माता-पिता ने अंतरराष्ट्रीय नेताओं से मिलकर उसकी रिहाई के लिए गुहार लगाई थी. सेना ने कहा कि सभी बंधकों को सैनिकों के आने के ठीक पहले मारा गया है. बंधकों की शव मिलने के बाद प्रधानमंत्री के खिलाफ देशभर में रैलियां शुरू हो गई हैं. लोगों का प्रधानमंत्री के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन दिख रहा है उनका कहना है कि हमास के साथ समझौता करके उन बंधकों को लाने में प्रधानमंत्री असफल रहे हैं.
इजरायली बलों द्वारा की गई भीषण बमबारी और गोलीबारी में मारे गए हैं बंधक – हमास
उधर इजरायली प्रधानमंत्री ने भी आक्रोश जताते हुए कहा है कि जो कोई भी बंधकों की हत्या कर रहा है वह समझौता नहीं चाहता है. हालांकि हमास की तरफ से इन बंधकों की हत्या पर कहा गया कि वह इजरायली बलों द्वारा की गई भीषण बमबारी और गोलीबारी में मारे गए हैं. हमास के एक अधिकारी ने कहा कि मारे गए 6 लोगों में तीन के नाम शांति समझौते के दौरान छूटने वाले बंधकों में से था. ऐसे में हमारा उनकी हत्या करने का कोई तुक नहीं बनता है. उधर इजरायली सेना ने कहा है कि हमास ने हमारे पहुंचने से पहले ही उनकी हत्या कर दी थी और अब ध्यान भटकाने वाली बात कर रहे हैं.
यह भी देखें