हमास के आतंकी ऐसे लगाते हैं बम, 36 सेकंड का वीडियो देख डर जाएंगे आप

Hamas Terrorists Video : इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने हमास के आतंकियों का एक वीडियो जारी किया है. इसमें वे बम लगाते नजर आ रहे हैं. आप भी देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | December 31, 2024 4:59 PM
an image

Hamas Terrorists Video : इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने हमास द्वारा शूट किया गया एक वीडियो जारी किया है. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया. इसमें फिलीस्तीनी आतंकवादी उत्तरी गाजा में इंडोनेशियाई अस्पताल से लगभग 45 मीटर (148 फीट) दूर विस्फोटक लगाते नजर आ रहे हैं. आईडीएफ ने कहा, ”हमास द्वारा गाजा के नागरिकों और अन्य सुरक्षित इमारतों को आतंकवादी गतिविधि के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका एग्जांपल सबके सामने है. यह अंतर्राष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है.”

क्या नजर आ रहा है आईडीएफ द्वारा जारी वीडियो में

आईडीएफ ने जो वीडियो जारी किया है वह 36 सेकंड का है. इसमें नजर आ रहा है कि दो लोग ऊंची जगह से उतर रहे हैं. उनके हाथ में एक बकेट है जो भारी है. वे नीचे उतरने के बाद एक जगह पहुंचते हैं. यहां इनमें से एक शख्स है गड्ढा खोदता नजर आ रहा है. इसके बाद दोनों शख्स बकेट को गड्ढे में डाल देते हैं और उसके ऊपर से मिट्टी डाल देते हैं. इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद तीसरा शख्स अपने कैमरे में कैद कर लेता है. गड्ढे को पूरा भरने के बाद वे एक तार को उससे कनेक्ट करते वीडियो में नजर आते हैं.

अस्पताल से भागने का प्रयास करने वाले आतंकवादी किए गए ढेर

162वीं डिवीजन की कमान के अंतर्गत आईडीएफ गिवती ब्रिगेड के जवानों ने पिछले सप्ताह जबालिया के उत्तर में बेत लाहिया में एक ऑपरेशन पूरा किया. इसमें अस्पताल से भागने का प्रयास करने वाले आतंकवादियों को मार गिराया गया. कुछ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया और परिसर के आस-पास के इलाकों को ढहा दिया गया. यहां विस्फोटक रखे हुए थे.

ये भी पढ़ें : 45 हजार मौतों के बाद सीजफायर, क्या है इजरायल और हिजबुल्लाह का गेमप्लान

आईडीएफ के अनुसार, रविवार रात जबालिया से भागने की कोशिश कर रहे दर्जनों आतंकवादियों को इजरायली सेना ने मार गिराया. दो घंटे के भीतर करीब 100 आतंकवादी मारे गए. कई आतंकवादियों को हथियार लेकर भागते हुए देखा गया. इसके बाद उन पर घात लगाकर हमला किया गया. खुफिया जानकारी से पता चला था कि खराब मौसम का फायदा उठाकर भागने की कोशिश ये कर रहे थे.

Exit mobile version