Happy New Year 2025: भारत में अब से कुछ घंटों के बाद नया साल 2025 का आगाज हो जाएगा. पूरी दुनिया आज रात 12 बजे का बेसब्री से इंतजार कर रही है. नये साल के स्वागत की तैयारी में पूरी दुनिया आंखें बिछाए है. हालांकि अलग-अलग टाइम जोन होने कारण दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में नये साल जश्न का समय भी अलग-अलग होगा. 40 से ज्यादा ऐसे देश हैं जहां नया साल का जश्न भारत से पहले मनाया जाएगा. उदाहरण के लिए न्यूजीलैंड में नया साल शुरू हो गया है. भारत से न्यूजीलैंड का समय करीब सात घंटा आगे चलता है. ऐसे में वहीं रात के 12 बज चुके हैं और पूरा न्यूजीलैंड नये साल के जश्न में डूबा हुआ है.
नए साल के स्वागत में रोशनी से जगमगा उठा न्यूजीलैंड का स्काई टावर
न्यूजीलैंड नए साल का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया. चमकदार आतिशबाजी के साथ न्यूजीलैंड का ऑकलैंड में नए साल का स्वागत किया गया. जैसे ही घड़ी की सुई 12 में पहुंची आइकॉनिक स्काई टावर पर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया. रंगीन आतिशबाजी से पूरा आसमान ढक गया. वीडियो में आप भी आतिशबाजी का सुंदर नजारा देख सकते हैं.