Harini Amarasuriya: श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री का DU से है खास कनेक्शन, दिल्ली की इस कॉलेज की थीं छात्रा

Harini Amarasuriya: प्रधानमंत्री अमरसूर्या 1991 से 1994 तक समाजशास्त्र की छात्रा रही थीं. अमरसूर्या ने 1990 के दशक की शुरुआत में हिंदू कॉलेज में अध्ययन किया था.

By Agency | September 25, 2024 9:52 PM

Harini Amarasuriya: श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या का भारत से खास नाता है. उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई के कई साल दिल्ली विश्वविद्यालय में बिताई हैं. श्रीलंका के 16वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली 54 वर्षीय अमरसूर्या ने 1990 के दशक के प्रारंभ में प्रतिष्ठित हिंदू कॉलेज में अध्ययन किया था. अमरसूर्या ने साल 2000 में श्रीमावो भंडारनायके के बाद यह पद ग्रहण करने वाली दूसरी महिला है. अमरसूर्या ने 1991 से 1994 तक दिल्ली विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र की पढ़ाई की और स्नातक की डिग्री हासिल की.

हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल ने जताई खुशी
वहीं, उनके पीएम पद ग्रहण करने से हिंदू कॉलेज की प्राचार्य अंजू श्रीवास्तव खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपनी पूर्व छात्रा अमरसूर्या के इस प्रतिष्ठित पद पर बैठने से गर्व व्यक्त किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंजू श्रीवास्तव ने कहा है कि यह सम्मान की बात है कि हिंदू कॉलेज की एक पूर्व छात्रा श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनी हैं.

1991 से 1994 तक समाजशास्त्र की छात्रा थी अमरसूर्या
प्रधानमंत्री अमरसूर्या 1991 से 1994 तक समाजशास्त्र की छात्रा रही थीं. उनके पीएम बनने के बाद अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि हमें उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है. मुझे उम्मीद है कि हिंदू कॉलेज में बिताए गए समय ने उनकी सफलता के मार्ग को आकार देने में भूमिका निभाई होगी.

अमरसूर्या के सहपाठी रहे बॉलीवुड निर्देशक नलिन राजन सिंह ने उनके साथ अपने छात्र जीवन के दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे उनकी कुछ-कुछ याद है. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि वह कॉलेज के उत्सवों और वाद-विवाद संबंधी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेती थीं. उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना अद्भुत है.

Also Read: Jammu Kashmir Election: दूसरे चरण में 54 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, जानें कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान

Next Article

Exit mobile version