Canada accident: हरियाणा के छात्र कोे टोरंटो में पिकअप वैन ने मारी टक्कर, मौत

हरियाणा के रहने वाला मृतक कार्तिक सैनी के परिजनों ने बताया कि 23 नवंबर की शाम एक पिकअप ट्रक ने टक्कर मारी है. वह साल 2021 में भारत से टोरंटो पढ़ाई करने गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छात्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी.

By Piyush Pandey | November 27, 2022 2:45 PM

कनाडा के टोरंटो में एक 20 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत हो गई. छात्र हरियाणा का रहने वाला था, जिसका नाम कार्तिक सैनी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मृतक कार्तिक की मौत पिकअप वाहन के टक्कर से हो गई. हालांकि कानाडा पुलसि ने अबतक शव की पचहान नहीं की है. इधर, मृतक कार्तिक के परिजनों ने शव को जल्द भारत लाने की गुहार लगाई है.

23 नवंबर की शाम कार्तिक को पिकअप ट्रक ने कुचला

हरियाणा के रहने वाला मृतक कार्तिक सैनी के परिजनों ने बताया कि 23 नवंबर की शाम एक पिकअप ट्रक ने टक्कर मारी है. वह साल 2021 में भारत से टोरंटो पढ़ाई करने गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छात्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी. इस दौरान पिकअप वैन ने एक और बाइक सवार को भी टक्कर मारी थी. फिलहाल टोरंटो पुलिस के द्वारा सड़क हादसे की जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Canada: खालिस्तानी चरमपंथियों ने टोरंटो के हिंदू मंदिरों में किया तोड़फोड़, लिखे भारत विरोधी नारे

मृतक कार्तिक के परिजनों ने मांगी मदद

मृतक कार्तिक सैनी की मौत की जानकारी मिलते ही उसके गांव में मातम पसर गया. वहीं, परिजनों ने जल्द कर्तिक का शव टोरंटो से भारत लाने की मांग की है. कार्तिक के परिजनों ने मीडिया को बताया है कि शव को जल्द भारत लाया जाए, ताकि उसका अंतिम संस्कार हो सके. मृतक कार्तिक के परिवार के एक सदस्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि टोरंटो के शेरिडन कॉलेज के छात्र कार्तिक का शव जल्द भारत लाने में मदद की जाए. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि टोरंटो के एक समूह द्वारा 30 नवंबर को शोक सभा का आयोजन किया गया है.

Also Read: वासन बाला की ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ ने टोरंटो फिल्म महोत्सव में जीता इंटरनेशनल अवॉर्ड

Next Article

Exit mobile version