18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heathrow Airport: लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में हुआ ये खुलासा

Heathrow Airport: लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. लावारिस बैग मिलने की खबर मिलते ही सुरक्षा कारणों से टर्मिनल 2 को खाली करा लिया गया है.

Heathrow Airport: लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. लावारिस बैग मिलने की खबर मिलते ही सुरक्षा कारणों से टर्मिनल 2 को खाली करा लिया गया है. स्थानीय पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि हमें हीथ्रो हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर एक लावारिस बैग की जानकारी 10:47 बजे दी गई. एहतियात के तौर पर इलाके को तुरंत खाली करा लिया गया. पुलिस ने साथ ही कहा कि आइटम को संदिग्ध नहीं माना गया है. इस कारण किसी भी तरह की अनहोनी का खतरा टल गया है.

दुनिया का सबसे व्यस्त रहने वाला हवाई अड्डा है हीथ्रो एयरपोर्ट

उल्लेखनीय है कि हीथ्रो एयरपोर्ट दुनिया का सबसे व्यस्त रहने वाला हवाई अड्डा है. पिछले दिनों हीथ्रो हवाईअड्डे ने कर्मचारियों की कमी से निपटने के लिए 12 जुलाई से 11 सितंबर तक एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 1 लाख तक सीमित रखने का फैसला किया है. लेकिन, अब इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें