अमेरिका में भारी बर्फबारी का कहर, 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, माइनस 13 डिग्री पहुंचा तापमान

Heavy Snowfall in America: अमेरिका में भारी बर्फबारी और बारिश के बीच हालात इतने खराब हो गए हैं कि करीब 2000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं.

By Samir Kumar | December 23, 2022 8:47 AM

Heavy Snowfall in America: क्रिसमस से पहले अमेरिका में भीषण ठंड का कहर जारी है. अमेरिका में भारी बर्फबारी और बारिश के बीच हालात इतने खराब हो गए हैं कि करीब 2000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं. इतना ही नहीं बारिश-बर्फबारी और ठंडे तापमान के बीच अमेरिका में फ्लाइट्स के अलावा बस एवं ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है.

यात्रा के तमाम विकल्प बाधित

बताते चलें कि अमेरिका में क्रिसमस (Christmas) त्योहार का मौसम है और लोग इस दौरान छुट्टियों पर होते हैं. हालांकि, भारी बर्फबारी ने लोगों की छुट्टियों के प्लान पर पानी फेर दिया है. दरअसल, खराब मौसम के कारण यात्रा के तमाम विकल्प बाधित हो गए हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट ट्रैकिंग साइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार अमेरिकी एयरलाइंस ने गुरुवार को शाम 6 बजे तक 2270 से करीब उड़ानें रद्द कर दीं. वहीं, शुक्रवार के लिए लगभग 1000 उड़ानें रद्द कर दी गईं. शनिवार के लिए 85 उड़ानें पहले ही रद्द कर दी गई थीं. इसके साथ ही गुरुवार को उड़ानों में काफी देरी देखने को मिली, इस देरी ने 7,400 उड़ानों को प्रभावित किया.

सबसे ज्यादा प्रभाव शिकागो और डेनवर में

फ्लाइटअवेयर डेटा के अनुसार, सबसे ज्यादा प्रभावित शिकागो और डेनवर हैं, जहां गुरुवार को प्रत्येक हवाईअड्डे पर सैकड़ों उड़ानों के आगमन और प्रस्थान को रद्द कर दिया गया. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी एक नोटिस के अनुसार, गुरुवार को शिकागो के ओ हारे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औसतन 159 मिनट की देरी से फ्लाइट उड़ान भर रही थी. यहां तापमान शाम 5 बजे के आसपास माइनस 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. वहीं, डलास लव, डलास-फोर्ट वर्थ, डेनवर और मिनियापोलिस हवाईअड्डों पर प्रस्थान करने वाले विमानों को सुरक्षित यात्रा के लिए डी-आइसिंग लिक्विड के छिड़काव की भी आवश्यकता पड़ रही है.

यात्रियों को बिना किसी पेनल्टी के यात्रा में बदलाव का ऑफर

इन सबके बीच, सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में कई एयरलाइनों ने मौसम की मार को देखते हुए यात्रियों को बिना किसी पेनल्टी के यात्रा में बदलाव का ऑफर भी दिया है. जिन लोगों की फ्लाइट अभी भी प्रस्थान करने वाली है, उन्हें सुरक्षा के लिहाज से हवाईअड्डे पर सामान्य समय से पहले पहुंचने का अनुरोध किया गया है.

Also Read: COVID 19 in China: चीन में बड़ी संख्या में मौत की आशंका, जीरो कोविड नीति वापस लिए जाने के बाद बढ़े मामले!

Next Article

Exit mobile version